लैक्मे फैशन वीक 2013 में बॉलीवुड सितारों का जलवा
रॉकी एस के शो में एक साथ नजर आईं शिल्पा शेट्टी और शमिता शेट्टी
लैक्मे फैशन वीक 2013 में ट्रॉय कोस्टा के लिए रैंप पर उतरे नवाजुद्दीन सिद्दकी
ब्लैक लहंगा चोली में सोनल चौहान बेहद खूबसूरत लग रही थी.
लैक्मे फैशन वीक 2013 में शांतनु गोयनका के लिए रैंप पर उतरी सोनल चौहान
ट्रॉय कोस्टा का कलेक्शन, 'The Great Gatsby' लीग ऑफ जेन्टलैन से प्रेरित है.
लैक्मे फैशन वीक 2013 में डिजाइनर रॉकी एस के क्लेशन को भरपूर सराहा गया.
डिजाइनर रॉकी एस के शो ने सबको लुभाया.
रॉकी एस के डिजाइन किए ड्रेस में वॉक करती एक मॉडल