तिग्मांशू धूलिया की पीरियड फिल्म 'बेगम समरू' में करीना कपूर लीड रोल में दिखाई देंगी. तिमांशू ने 'पान सिंह तोमर' और 'साहेब बीवी और गैंगस्टर' जैसी फिल्मों का निर्माण किया है.
पहले चर्चा थी कि तिग्मांशू ने समरू के रोल के लिए पहले रानी मुखर्जी को एप्रोच किया था.
गौरतलब है कि यह फिल्म बेगम समरू के जीवन पर आधारित है जो 18वीं शताब्दी में मेरठ के पास सदधाना इलाके की शासक बनी थी.
स्विट्जरलैंड की लग्जरी घड़ी निर्माता कंपनी 'टैग ह्यूर' के ब्रैंड एंबेसडर शाहरुख खान और फॉर्म्युला वन ड्राइवर करुण चंडोक मुंबई के एक मॉल में 'टैग हायर कैरेरा मोनाको जीपी लिमिटेड एडिशन वॉच' को लॉन्च करने पहुंचे.
इस दौरान किंग खान ने इवेंट पर मौजूद 'टैग ह्यूर' फॉर्मूला वन कार पर भी हाथ आजमाया.
महेश भट्ट की फिल्म जन्नत 2' से बॉलीवुड के बड़े पर्दे पर जबरदस्त एंट्री करने वाली मॉडल से अभिनेत्री बनी ईशा गुप्ता अब प्रकाश झा फिल्म 'चक्रव्यूह' में पुलिस अधिकारी के किरदार में नजर आएंगी.
27 साल की ईशा ने कहा कि उन्होंने बिना पटकथा सुने ही फिल्म के लिए हामी भर दी थी.
जैसी कि उम्मीद थी इमरान हाशमी की 'जन्नत-2' उनके करियर की पहली ऎसी फिल्म रही है जिसने बॉक्स ऑफिस पर अपनी लागत के अनुरूप उस अनुपात में व्यवसाय नहीं किया है जिस अनुपात में उनकी पिछली फिल्में करती आ रही थी.
महशहूर फैशन डिजाइनर अनिता डोंगरे के कॉटन काउंसिल फैशन शो का आयोजन मुंबई में हुआ. इस फैशन शो को देखने के लिए बॉलीवुड और फैशन जगत से जुड़ी कई नामचीन हस्तियों ने शिरकत की.
इस मॉडल ने अपने सेक्सी लुक को काफी सही तरीके से पेश किया.
उर्मिला मातोंडकर और संगीता बिजलानी भी इस शो को देखने पहुंचीं.
गत वर्ष डांस इंडिया डांस डबल्स को-होस्ट करने वाली टीवी एक्टर श्वेता साल्वे ने अपने प्रेमी हरमीत सेठी के साथ गोवा में शादी कर ली है.
इन दोनों के बीच करीब तीन वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था.
इस शादी में इन दोनों परिवारों के अलावा इनके कुछ खास मित्र ही शामिल हुए.
करिश्मा कपूर की कमबैक फिल्म 'डेंजरस इश्क' की स्पेशल स्क्रीनिंग में रजनीश दुग्गल भी पहुंचे. रजनीश इस फिल्म में भी हैं.
करिश्मा ने इस मौके पर कहा कि उन्होंने बीच में लंबा ब्रेक लिया और इसका लुत्फ भी उठाया. साथ ही करिश्मा ने कहा कि उनकी प्राथमिकता उनका परिवार ही रहेगा.
हितेन तेजवानी अपनी पत्नी गौरी के साथ फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग पर पहुंचे.
विक्रम भट्ट ने उम्मीद जताई कि फिल्म पब्लिक को पसंद आएगी.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान को भरोसा दिया कि वह फास्ट ट्रैक अदालत गठित करने के मुद्दे पर राज्य के मुख्य न्यायाधीश के साथ विमर्श करेंगे, ताकि कन्या भ्रूण हत्या से जुड़े मामले जल्द निबटाए जा सकें.
सत्यमेव जयते से प्रेरित होकर जयपुर के डॉक्टरों ने भी कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ शपथ ली.
आमिर खान के टीवी शो सत्यमेव जयते की गूंज दिनों दिन तेज होती जा रही है और इसका असर भी दिखने लगा है.