हिंदी सिनेमा अब मैच्योर हो रहा है. डायरेक्टर और एक्टर असल जिंदगी के किरदारों को दिलकश अंदाज में पेश कर रहे हैं. 'चक दे! इंडिया', 'भाग मिल्खा भाग', 'पान सिंह तोमर' और 'शाहिद' जैसी बायोपिक फिल्मों को जिस तरह की कामयाबी मिली, उसने बॉलीवुड में रिसर्च ओरिएंटेड फिल्मों की राह खोल दी. इस कड़ी में 'मैरी कॉम' अगली पेशकश है, जबकि बन रही और बनने वाली फिल्मों की एक लंबी कतार तैयार है.
मैरी कॉम
इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा पांच बार विश्व विजेता रह चुकी बॉक्सर मैरी कॉम का किरदार निभा रही हैं. यह फिल्म 5 सितंबर को रिलीज होने वाली है.
फिल्मों के प्रदर्शन के बारे में पूर्वानुमान लगाने वाली एक्सपर्ट सरिता सिंह इस रुझान के बारे में कहती हैं, 'बायोपिक्स में इमोशनल कनेक्ट होता है और उस शख्स का स्ट्रगल होता है. ऑडियंस ऐसी मूवी देखना पसंद करती है, जिससे वे खुद को कनेक्ट कर सके.'
चक दे! इंडिया
पिछले कुछ वर्षों में परदे और बॉक्स ऑफिस पर बायोपिक की धूम रही. साल 2007 में 'चक दे इंडिया' ने बॉक्स ऑफिस पर 60 करोड़ रुपये की कमाई की. यह फिल्म सिर्फ 20 करोड़ रुपये में बनकर तैयार हुई थी. इस फिल्म की कहानी बहुत हद तक हॉकी खिलाड़ी मीर रंजन नेगी से मिलती थी. हालांकि इसे महज संयोग माना गया, लेकिन इसने एक नए दौर की शुरुआत की.
गुरु
साल 2007 में ही धीरूभाई अंबानी के जीवन पर बनी फिल्म 'गुरु' को लोगों ने खूब सराहा. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 55 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि इसकी लागत 22 करोड़ रुपये थी. इस फिल्म के लिए अभिषेक बच्चन को धीरूभाई की तरह दिखने के लिए अच्छा-खासा वजन बढ़ाना पड़ा था.
पान सिंह तोमर
साल 2012 में 'पान सिंह तोमर' ने सबको हैरत में डाल दिया. एथलीट से डाकू बने इस शख्स की कम बजट फिल्म ने कामयाबी के झंडे गाड़ दिए. इरफान खान की अदाकारी लाजवाब रही और 8 करोड़ की बजट में बनकर तैयार इस फिल्म ने 22 करोड़ रुपये का कारोबार किया.
द डर्टी पिक्चर
2011 में विद्या बालन की फिल्म 'द डर्टी पिक्चर' ने सिद्ध कर दिया कि बायोपिक्स में लगाया गया छौंक जनता में खूब हिट कर सकता है. फिल्म दक्षिण की सनसनी सिल्क स्मिता पर थी. 22 करोड़ में बनकर तैयारी हुई इस फिल्म ने 67 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
भाग मिल्खा भाग
बॉलीवुड को बायोपिक की राह पर डालने की असल प्रेरणा बनी 2013 की 'भाग मिल्खा भाग'. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का कारोबार किया और बॉलीवुड की पूरी तस्वीर को बदल कर रख दिया. मिल्खा सिंह के किरदार को जीवंत करने के लिए फरहान अख्तर ने डेढ़ साल तक मेहनत की और इसके लिए उन्हें जबदस्त सराहना मिली.
रंगरसिया
'मैरी कॉम' के बाद बायोपिक की कड़ी में अगली रिलीज 'रंगरसिया' है. इसमें पेंटर राजा रवि वर्मा के जीवन को दिखाया गया है. फिल्म को केतन मेहता ने डायरेक्ट किया है और यह फिल्म 23 अक्टूबर को रिलीज होगी. फिल्म में पेंटर की भूमिका के लिए रणदीप हुड्डा ने पेंटिंग ब्रश थामने से लेकर रवि वर्मा के हर अंदाज को आत्मसात किया है.
नरेंद्र मोदी
खबर है कि डायरेक्टर रुपेश पॉल नरेंद्र मोदी के जीवन पर फिल्म 'नमो' बनाने की योजना रखते हैं. इस फिल्म में नरेंद्र मोदी का किरदार परेश रावल निभा सकते हैं.
सरबजीत सिंह
पाकिस्तान की जेल में 22 साल गुजारने वाले सरबजीत पर सुभाष घई फिल्म बनाने वाले हैं. फिल्म के लिए स्टारकास्ट अभी तक फाइनल नहीं हुई है.
मोहम्मद अजहरुद्दीन
एकता कपूर की भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के जीवन पर फिल्म बनाने की योजना है. फिल्म को कुणाल देशमुख डायरेक्ट कर सकते हैं.
शिवकर बापूजी तलपदे
भारत का पहला मानवरहित विमान बनाने का श्रेय शिवकर को ही जाता है. फिल्म में इस वैज्ञानिक का किरदार आयुष्मान खुराना निभा रहे हैं और इसे विभु पुरी डायरेक्ट कर रहे हैं.
शिवदास भादुड़ी
फुटबॉलर शिवदास भादुड़ी के नेतृत्व में मोहन बागान ने 1911 में आईएफए शील्ड फाइनल में शिरकत की थी. इस खिताब को जीतने वाली यह पहली एशियाई टीम थी. फिल्म को सुजीत सरकार डायरेक्ट करेंगे. लीड रोल में जॉन अब्राहम को कास्ट किया जाएगा.
दारा सिंह
कुश्ती और सिनेमा जगत में अपनी अमिट छाप छोड़ने वाले दारा सिंह के जीवन को भी बड़े पर्दे पर लाया जाएगा. अक्षय कुमार इस किरदार को बड़े पर्दे पर निभाने में दिलचस्पी रखते हैं.
इसके अलावा 'माउंटेन मैन' में दशरथ मांझी के जीवन की कहानी लेकर आ रहे हैं प्रोड्यूसर-डायरेक्टर केतन मेहता. दशरथ मांझी का किरदार नवाजुद्दीन सिद्दीकी निभा रहे हैं.