ग्लैमर इंडस्ट्रा में कई एक्टर्स हैं जो फिल्मों में इंटीमेट सीन्स करने से परहेज करते हैं. इस लिस्ट में एक्ट्रेसेज ही नहीं बल्कि हीरो के भी शामिल हैं. हाल ही में अभिषेक बच्चन ने खुलासा किया उन्होंने बेटी आराध्या की वजह से ऑनस्क्रीन इंटीमेट सीन्स ना करने का फैसला लिया है. अभिषेक की तरह कई और स्टार्स हैं जो ऑनस्क्रीन इंटीमेट सीन्स करने में सहज नहीं रहते. जानते हैं ऐसे ही एक्टर्स के बारे में.
सलमान खान फिल्म इंडस्ट्री के ऐसे एक्टर हैं जिनकी फिल्मों को कोई भी बिना हिचक परिवार के साथ देख सकता है. सलमान की मूवीज में इंटीमेसी तो दूर किसिंग सीन्स भी नहीं होते हैं. सलमान की फिल्मों में उनका हीरोइन संग रोमांस इस अंदाज में दिखाया जाता है कि कोई भी असहज महसूस ना करे.
सोनाक्षी सिन्हा भी इंटीमेट सीन्स के खिलाफ हैं. सोनाक्षी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वे ऑनस्क्रीन किसिंग और इंटीमेट सीन्स करने में असहज महसूस करती हैं. हालांकि करियर की शुरुआत में आई उनकी फिल्म लुटेरा में उनका रणवीर संग किसिंग सीन था.
अजय देवगन भी ऑनस्क्रीन इंटीमेट सीन्स करने में असहज महसूस करते हैं. हालांकि स्क्रिप्ट की डिमांड को देखते हुए अजय ने कुछ फिल्मों में रोमांटिक सीन्स किए हैं.
एक्ट्रेस आसिन को गजनी में आमिर खान को किस करने को कहा गया था. लेकिन उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया था, बाद में स्क्रिप्ट में बदलाव किया गया. आसिम किसिंग और इंटीमेट सीन्स को लेकर कंफर्टेबल नहीं हैं.
पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान इन दिनों बॉलीवुड में काम नहीं कर पा रहे. लेकिन जब वे यहां फिल्में करते थे तो उन्होंने साफ किया था कि वे किसी भी तरह के इंटीमेट सीन्स नहीं करेंगे. फवाद के मुताबिक, पाकिस्तान के लोग अपने एक्टर को ऐसे सीन्स करते देख सहज महसूस नहीं करेंगे.
टीवी एक्ट्रेस जन्नत जुबैर रहमानी ने सीरियल तू आशिकी ने अपने को-एक्टर संग इंटीमे सीन्स करने से मना कर दिया था. इस पर खूब बवाल हुआ था. बाद में जन्नत के पैरेंट्स ने मेकर्स को लताड़ लगाई थी कि वे कैसे एक उनकी नाबालिग बेटी से ऑनस्क्रीन ऐसे सीन्स करने की डिमांड कर सकते हैं. जन्नत ने ऐसे सीन्स करने से बिल्कुल मना कर दिया था.
तमन्ना भाटिया ने साफ किया है कि वे स्क्रीन पर किसिंग सीन्स और किसी भी तरह की न्यूडिटी को फेवर नहीं करती हैं. वे अभी तक के करियर में अपन शर्तों पर काम करती नजर आई हैं.
अभिषेक ने नो-इंटीमेट सीन पॉलिसी पर बोलते हुए कहा- अब मैं कुछ फिल्मों और कुछ सीन्स को करने में बिल्कुल सहज नहीं होता. मैं वैसा कुछ भी नहीं करना चाहूंगा जिससे मेरी बेटी को असहज महसूस हो या वो मुझसे ये सवाल कर सके कि यह क्या हो रहा है.
''मैं रोमांटिक सीन्स करने में कंफर्टेबल हूं. लेकिन मैं किसी इंटीमेट
सीन्स को करने में सहज महसूस नहीं करता और इसलिए मैं वो नहीं करता. इस
पॉलिसी की वजह से अभिषेक को कई फिल्में छोड़नी पड़ी है.''