मायानगरी के शहंशाह अमिताभ बच्चन के घर एक नन्हा मेहमान आने वाला है. जल्द ही ऐश्वर्या राय बच्चन मां बनेंगी और अभिषेक पिता. बीते दिन ऐश्वर्या की गोदभराई की रस्म पूरे धूमधाम से हुई, जिसमें बॉलीवुड से जुड़ी कई हस्तियों ने शिरकत की. ऐसे मौके पर अभिषेक की मां जया बच्चन की खुशियों का तो ठिकाना ही न रहा...
गोदभराई के मौके पर अभिषेक बच्चन भी बहुत खुश दिख रहे थे.
मंगलवार को महानायक अमिताभ बच्चन के घर पर खूब मंगल गीत बजें. इस मौके पर बॉलीवुड जगत की कई बडी हिस्तियों ने शिरकत की.
गोदभराई के मौके पर जलसा में सेलिब्रेटी पत्नियों,बहुरानियों और सासु माताओं का भी जलसा सजा.
बॉलीवुड की कई नामचीन महिलाएं एश्वर्या की गोद भराई की रस्म में शामिल हुई.
बॉलीवुड की कई नामचीन महिलाएं एश्वर्या की गोद भराई की रस्म में शामिल हुई. इनमें से एक डिम्पल कपाड़िया भी थीं.
मौका ही ऐसा था कि अधिकतर महिलाएं जया के न्यौते पर समय निकाल कर जलसा जरूर पहुंचीं.
जया बच्चन और उनकी बेटी श्वेता नंदा खुद एक एक कर गेस्ट का स्वागत कर रही थी.
गोद भराई की रस्म पूरी होने के बाद कुछ सेलिब्रेटीज़ ने अंदर का हाल भी बताया.
खबरें ऐसी आ रही हैं कि सरोज खान ने तो ऐश्वर्या को नींबूड़ा के गाने पर नचा भी दिया.
जया ने अपनी और ऐश्वर्या की सहेलियों के साथ साथ कई जानी मानी हस्तियों को भी ऐश्वर्या को आशीर्वाद देने का न्यौता दिया था.
जया ने अपनी और ऐश्वर्या की सहेलियों के साथ साथ कई जानी मानी हस्तियों को भी ऐश्वर्या को आशीर्वाद देने का न्यौता दिया था. इस मौके पर यश चोपड़ा की पत्नी पामेला चोपड़ा भी मौजूद थीं.
गोदभराई के मौके पर अभिषेक बच्चन अपने फैन का अभिवादन करना नहीं भूले.
सायरा ने कहा, 'ऐश्वर्या ‘चांद का टुकड़ा’ लग रही थीं. वह बहुत खूबसूरत दिख रही थीं. हमने अभिषेक व ऐश्वर्या को शुभकामनाएं दीं.'
करऩ जौहर और बिपाशा बासू ने गोदभराई के मौके पर कैमरे के लिए पोज किया.
गोदभराई के मौके पर बॉलीवुड की जाने माने निर्माता-निर्देशक करन जौहर भी थे.
बच्चन परिवार के लिए यह एक बड़ा दिन था. अपने बहू की गोद भराई के लिए पूरी तैयारी जया बच्चन ने की.
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के घर इन दिनों जश्न का माहौल है. पहले बिग बी के जन्मदिवस का जश्न और अब बहू ऐश्वर्य की गोदभराई की रस्म.
जलसा में आयोजित गोदभराई के रस्म में ऋषि कपूर की पत्नी नीतू कपूर भी आईं.
ऐश्वर्या राय बच्चन की गोदभराई के मौके पर सोनाक्षी सिन्हा की मां पूनम सिन्हा भी मौजूद थीं.
मौका था अमिताभ बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या राय बच्चन की गोदभराई का. बहू की गोद भराई के लिए पूरी तैयारी जया बच्चन ने की.
अपने ज़माने की खूबसूरत अभिनेत्री सायरा बानो ने कहा कि ऐश्वर्या बिलकुल चांद का टुकड़ा दिख रही थी.
मुंबई में जुहू स्थित बच्चन परिवार के घर में बॉलीवुड के सितारे औऱ बच्चन परिवार के सभी करीबी लोग पहुंचे.
यहां तक कि जया बच्चन की बेटी श्वेता भी मेहमानों का खास ख्याल रख रही थी. वहां जश्न का माहौल था.
अगले महीने मां बनने जा रही ऐश्वर्या राय बच्चन की मंगलवार को गोदभराई थी. इसमें हिस्सा लेने पहुंची ट्विंकल खन्ना.
उल्लेखनीय है कि ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शादी अप्रैल, 2007 में हुई थी. और ऐश्वर्या के मां बनने की जानकारी खुद अमिताभ बच्चन ने सोशल नेटवर्किंग साइट के जरिए अपने फैनों को दी थी.
गोदभराई के रश्म के मौके पर अभिषेक बच्चन के चेहरे की खुशी देखते ही बनती थी.
मेकअप कलाकार मिकी कांट्रेक्टर ने ऐश्वर्या की इस खास दिन के लिए तैयार होने में मदद की थी.
बॉलीवुड की कई नामचीन महिलाएं एश्वर्या की गोद भराई की रस्म में शामिल हुई.
गोदभराई के इस मौके पर मेहमानों का खास ख्याल रख जा रहा था और हर तरफ जश्न का माहौल था.
गोदभराई के मौके पर महिलाओं ने ऐश्वर्या को आशीर्वाद दिया.
बच्चन का बांद्रा स्थित घर फूलों से सजा हुआ था और पूरी दोपहर यहां बहुत से लोग जमा रहे.
मंगलवार को बिग बी हाउस ‘जलसा’ में बहू की गोदभराई की रस्म में बॉलीवुड के कई सितारो ने शिरकत कर ऐश्वर्या और उनके परिवार को नए मेहमान के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी.
ऐश्वर्या इस समय 8 महीने के गर्भ से हैं और नवंबर के अंत तक बच्चन परिवार में नए मेहमान के आने की पूरी संभावना है.
अभिषेक खुद इस खास मौके पर घर पर ही मौजूद थे. पूरे घर को फूलों की खूशबू से महक रहा है.
घर में आने वाले नन्हे मेहमान का इंतजार पूरा बच्चन परिवार बेसब्री से कर रहा है. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी दादा बनने को लेकर बेहद उत्साहित हैं.
बच्चन परिवार की खुशी के इस मौके पर फिल्म जगत से जुड़ी हस्तियों का 'जलसा. में मेला लगा रहा.
एश्वर्या राय की गोद भराई के लिए सासु मां जया बच्चन काफी समय से तैयारियां कर रही है. चूंकि ये मामला पूरी तरह से औरतों का होता है इसलिए इसकी पूरी कमान जया ने ही संभाला हुआ था.
सायरा बानो, जीनत अमान और सरोज खान के अलावा अन्य मेहमानों में शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा भी थीं.
गोदभराई के मौके पर जलसा में सेलिब्रेटी पत्नियों,बहुरानियों और सासु माताओं का भी जलसा सजा. बॉलीवुड की कई नामचीन महिलाएं एश्वर्या की गोद भराई की रस्म में शामिल हुई.
मंगलवार को महानायक अमिताभ बच्चन के घर पर खूब मंगल गीत बजें. सभी रस्म-ओ-रिवाज़ और ताम-झाम के साथ घर की बहु एश्वर्या राय बच्चन की गोद भराई की रस्म पूरी हो गई.
अमिताभ बच्चन के मुंबई स्थित 'जलसा' निवास पर मंगलवार को बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा रहा.
गोदभरा के मौके पर मेहमानों में आशा पारिख भी मौजूद थीं.
ऐश्वर्या की गोदभराई की रस्म अमिताभ बच्चन के मुंबई के 'जलसा' निवास पर हुआ. इस मौके पर बिपाशा बासू भी पहुंची.
जया बच्चन व्यक्तिगत रूप से हर व्यक्ति का गर्मजोशी के साथ स्वागत कर रही थीं.
अमिताभ बच्चन के मुंबई स्थित 'जलसा' निवास पर मंगलवार को बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा रहा. मौका था अमिताभ बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या राय बच्चन की गोदभराई का.
ऐश्वर्या की गोदभराई की रस्म अमिताभ बच्चन के मुंबई के 'जलसा' निवास पर हुआ. इस मौके पर मशहूर कलाकार दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो भी मौजूद थीं.
ऐश्वर्या की गोदभराई का रस्म अमिताभ बच्चन के मुंबई के 'जलसा' निवास पर हुआ. इस मौके पर ट्विंकल खन्ना पहुंची.