बात चाहे किसी भी जमाने की हो, बॉलीवुड की शादियां हमेशा ही चर्चा में रहती है, लेकिन बॉलीवुड की कुछ शादियां ऐसी हैं, जो लोगों को याद रही. आगे की स्लाइड्स में हम ऐसी ही कुछ शादियां दिखा रहे हैं.
दिलीप कुमार और सायरा बानो की शादी उस जमाने में खूब चर्चा में रही. सायरा बानो दिलीप कुमार से 22 साल छोटी थीं. सायरा बानो से शादी से पहले दिलीप कुमार का उस दौर की मशहूर अभिनेत्री कामिनी कौशल से अफेयर था, लेकिन कामिनी के भाई को ये रिश्ता मंजूर नहीं था. कामिनी ने अपनी बहन के पति से शादी की और दिलीप से सारे रिश्ते तोड़ लिए. इसके बाद उन्हें मधुबाला से मोहब्बत हुई, लेकिन ये रिश्ता भी नहीं चल सका. इसके बाद सायरा बानो इनकी जिंदगी में आई और दोनों को एक दूसरे से प्यार हुआ.
राजेश खन्ना से शादी से पहले डिंपल कपाड़िया का ऋषि कपूर के साथ अफेयर था, लेकिन ये रिश्ता चल नहीं पाया और डिंपल को राजेश खन्ना से प्यार हो गया. उस दौरान भी डिंपल फिल्म 'बॉबी' की शूटिंग कर रही थी और शादी के बाद तक ये शूटिंग चली. मार्च 1973 में दोनों ने जुहू में शादी की. ये शादी खूब चर्चा में रही क्योंकि सुपरस्टार राजेश खन्ना की शादी थी. सभी शादी की हर बात जानने के लिए उत्सुक थे. राजेश खन्ना की शादी का रिसेप्शन जुहू के हॉरीजोन होटल में हुआ. इस शादी में पूरा बॉलीवुड शामिल हुआ था. दोनों बॉबी फिल्म पूरी होने के बाद अपने हनीमून के लिए यूरोप गए थे. दोनों की शादी 10 साल चली और उसके बाद मतभेद शुरू हो गए, लेकिन दोनों का तलाक नहीं हुआ.
शर्मिला टैगोर और क्रिकेटर मंसूर अली पटौदी की शादी के भी खूब चर्चे हुए. 27 दिसंबर 1969 में दोनों शादी के बंधन में बंधे. ये शादी इसलिए भी चर्चा में रही क्योंकि पहली बार किसी क्रिकेटर ने बॉलीवुड अभिनेत्री से शादी की थी. उस समय मंसूर अली भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान थे. क्रिकेटर होने के साथ ही वह एक जाने-माने मुसलमान परिवार के नवाब थे. शादी के बाद शर्मिला ने इस्लाम धर्म को कुबूल किया और आएशा सुलताना बनीं. एक इंटरव्यू में पत्रकार ने जब उनसे पूछा कि शादी के बाद आपने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ी, इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'मैंने कुछ छोड़ा नहीं. मैंने बहुत कुछ पाया है. मुझे नई संस्कृति मिली, नया खान-पान सीखा, नए तरीके के पहनने-ओढ़ने का तरीका सीखा. मुझे इस शादी से सिर्फ फायदा हुआ है.'
ऋषि कपूर ने नीतू सिंह के साथ 22 जनवरी 1980 को शादी की. इस शादी में भी पूरा बॉलीवुड शामिल हुआ था. इस शादी से ऋषि कपूर की फैंस कई लड़कियों के दिल टूटे. नीतू सिंह को जब ऋषि कपूर से प्यार हुआ तो वह महज 14 साल की थीं. उसके परिवार को इस रिश्ते से ऐतराज भी था. लेकिन इस शादी से कई विवाद भी जुड़े. जैसा की कपूर खानदान का नियम था कि शादी के बाद बहुएं फिल्में नहीं करेंगी, नीतू ने भी ऐसा किया और काम छोड़ा. उन्होंने उस समय फिल्मों का सारा साइनिंंग मनी भी लौटा दिया. इसके बाद ये भी खबर सामने आई कि ऋषि कपूर शराब में डूबकर नीतू को प्रताड़ित करते हैं और नीतू ने इसकी शिकायत भी दर्ज की थी. ये भी खबर थी कि नीतू ने पति और उसके घर को छोड़ दिया था, लेकिन बाद में अपने बच्चों की खातिर वापस आ गईं थीं.
टीना मुनीम और अनिल अंबानी की शादी भी लोगों के जुबान पर खूब चढ़ी थी. अनिल से शादी से पहले उनका अफेयर देव आनंद, राजेश खन्ना और संजय दत्त के साथ था. राजेश खन्ना के साथ टीना लिव-इन-रिलेशनशिप में भी थीं. 1981 से 1987 तक दोनों एक साथ थे, लेकिन फिर दोनों का रिश्ता टूट गया. टीना ने अनिल अंबानी के साथ 1992 में शादी की. अनिल अंबानी जैसे बिजनेसमैन से टीना की शादी मीडिया में भी खूब छाई.
करिश्मा कपूर ने 23 सितंबर 2003 में बिजनेसमैन संजय कपूर के साथ शादी की. ये शादी भी बॉलीवुड की चर्चित शादियों में से एक थी. संजय से शादी से पहले करिश्मा का अजय देवगन और अभिषेक बच्चन के साथ अफेयर था. 1992 से 1995 तक अजय और करिश्मा साथ थे. फिर दोनों अलग हो गए. इसके बाद करिश्मा कपूर को अभिषेक बच्चन से प्यार हुआ. ये प्यार रिश्ते तक भी पहुंचा. अक्टूबर 2002 में अमिताभ बच्चन की 60वीं वर्षगांठ में अभिषेक और करिश्मा की शादी की घोषणा हुई, लेकिन चार महीने बाद फरवरी में दोनों का ब्रेकअप हो गया. इसके कुछ ही महीनों बाद करिश्मा ने संजय से शादी की, लेकिन अब दोनों का तलाक हो चुका है.
अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी के मीडिया में खूब चर्चे रहे. दोनों ही बड़े स्टार और दूसरा देश के सबसे महान अभिनेता के बेटे की शादी की हर जानकारी को जानने के लिए सब बेताब थे. इस बिग फैट वेडिंग में भी बॉलीवुड का हर शख्स पहुंचा था. ये शादी भी उस साल की सबसे बड़ी शादियों में से एक थी. शादी को जबरदस्त मीडिया कवरेज मिली थी. दोनों ने 20 अप्रैल 2007 में शादी की थी. शादी से ठीक पहले जाह्नवी कपूर नाम की एक मॉडल ने खूब हंगामा बरपाया था. उसने अपनी हाथ की नसें काटी थी और दावा कर रही थी अभिषेक के साथ उसके रिश्ते थे और अभिषेक ने उससे शादी का वादा किया था. शादी की तैयारियों के साथ ये रिपोर्ट भी खूब छपी थी.
रितेश देशमुख और जिनेलिया डिसूजा की शादी को भी खूब मीडिया कवरेज मिली. दोनों फिल्म स्टार तो थे ही लेकिन शादी इसलिए और बड़ी थी क्योंकि शादी महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे की थी. दोनों ने 9 साल के अफेयर के बाद 3 फरवरी 2012 को मराठी रीत-रिवाज से शादी की. मराठी शादी के बाद दोनों ने कैथलिक तौर-तरीकों से भी शादी की थी. शादी के तुरंत बाद रितेश ने ये तस्वीर सोशल नेटवर्किंग साइट पर शेयर की थी.
करीना कपूर से शादी से पहले सैफ अली खान की शादी अमृता सिंह से हुई थी. अमृता से सैफ को एक बेटी और एक बेटा भी है. अमृता से तलाक के बाद उन्होंने एक स्विस मॉडल को डेट किया. ये रिश्ता भी नहीं चला और 2007 से सैफ और करीना एक दूसरे को डेट करने लगे. दोनों ने पांच साल के अफेयर के बाद 16 अक्टूबर 2012 को कोर्ट में शादी कर ली. करीना कपूर का भी सैफ से पहले शाहिद कपूर से अफेयर था.
सलमान खान की बहन अर्पिता खान और आयुष की शादी साल 2014 की सबसे बड़ी शादी है. दोनों 18 नवंबर को शादी के बंधन में बंधे. अर्पिता और आयुष दोनों ही फिल्म इंडस्ट्री में नहीं हैं, लेकिन खान परिवार का नाम होने से ये शादी खूब चर्चा में रही. सलमान खान ने अपनी बहन अर्पिता को वेडिंग गिफ्ट के तौर पर तीन बेडरूम का फ्लैट दिया है. यह मुंबई में सलमान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट से 5 मिनट की दूरी पर स्थित है. खबर तो यहां तक है कि सलमान के इस वेडिंग गिफ्ट की कीमत 16 करोड़ रुपये है. यही नहीं, भाई सलमान ने नए घर की सजावट का जिम्मा उसी डिजाइनर को दिया है, जिसने गैलेक्सी अपार्टमेंट को सजाया है. यानी यहां भी भाई अपनी प्यारी बहन को घर जैसा माहौल देने की तैयारी में है.