scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

बीते सप्‍ताह बॉलीवुड की प्रमुख हलचल

बीते सप्‍ताह बॉलीवुड की प्रमुख हलचल
  • 1/24
करीना कपूर के दीवानों की कमी नहीं. अब इस सूची में एक और नाम जुड़ गया है, जो खुद भी लोकप्रिय नाम है. ये हैं अभिनेता इमरान खान. फिल्म एक मैं और एक तू की शूटिंग के दौरान वे अपनी को-स्टार करीना कपूर से इतने आकर्षित हुए कि शूटिंग के दौरान ही उन्होंने अपने फोन से करीना के ढेर सारे फोटो ले डाले.
बीते सप्‍ताह बॉलीवुड की प्रमुख हलचल
  • 2/24
माय नेम इज खान और मै हूं ना में वे करन जौहर के सहायक थे. इसलिए लगता नहीं था कि करन मल्होत्रा अग्निपथ जैसी हिंसा से भरपूर फिल्म बनाएंगे, वह भी रोमांटिक फिल्मों के राजा करन जौहर के लिए. लेकिन याद रहे कि मल्होत्रा के पिता रवि प्रोड्यूसर रह चुके हैं और उन्होंने खेल खेल में और प्रेम रोग सहित चार फिल्में ऋषि कपूर के साथ की थीं. सो, ताज्‍जुब की बात नहीं कि फिल्म निर्माण कला उनके खून में है.
बीते सप्‍ताह बॉलीवुड की प्रमुख हलचल
  • 3/24
यह जोड़ी आखिरी बार दो दशक पहले फिल्म एक डॉक्टर की मौत में परदे पर साथ नजर आई थी.
Advertisement
बीते सप्‍ताह बॉलीवुड की प्रमुख हलचल
  • 4/24
विशाल भारद्वाज पंकज कपूर और शबाना आजमी को फिर से साथ ला रहे हैं अपनी कॉमेडी फिल्म मटरू की बिजली का मंडोला में. फिल्म में लीड रोल में हैं इमरान खान और अनुष्का शर्मा.
बीते सप्‍ताह बॉलीवुड की प्रमुख हलचल
  • 5/24
पुराने समय की हिट जोड़ी जितेंद्र और हेमा मालिनी ने आखिरी बार 1992 में साथ काम किया था. फिल्म थी दिल आशना है जिसका निर्देशन हेमा मालिनी ने किया था.
बीते सप्‍ताह बॉलीवुड की प्रमुख हलचल
  • 6/24
अब ये दोनों पौराणिक फिल्म बर्बरीक में काम कर रहे हैं लेकिन जोड़ी के रूप में नहीं. इसमें हेमा जहां भीम की पत्नी हिडिंबा बनी हैं तो जितेंद्र भक्त बने हैं और सिर्फ दो गीतों में ही दिखेंगे.
बीते सप्‍ताह बॉलीवुड की प्रमुख हलचल
  • 7/24
इस बार मर्डर गर्ल आंखें फाड़कर देखने को मजबूर कर देंगी. वजहः वे हॉलीवुड की 3डी मैग्जीन डब्ल्यूएमबी (वर्ल्ड्स मोस्ट ब्यूटीफुल) के कवर पर जो आ रही हैं. यह पहली बार है जब कोई बॉलीवुड हस्ती ऐसे कवर पर दिखेगी. उन्हें शूट किया है सेलिब्रिटी फोटोग्राफर निक सैगलिंबेनी ने. भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए मल्लिका को इसलिए चुना गया क्योंकि वे ऑस्कर अवॉर्ड्स में पहुंची और ओबामा से मिलने में कामयाब रही थीं. लॉस एंजेलिस जाना फायदेमंद साबित हो रहा है.
बीते सप्‍ताह बॉलीवुड की प्रमुख हलचल
  • 8/24
बिकनी वाले फोटो के साथ पीएमओ (के ट्विटर अकाउंट पर) का गर्मजोशी से (या कहें गरमागरम) स्वागत किया. सेलिब्रिटी बनने के लिए जी-जान से जुटी पूनम फिर खबरों में हैं. इस बार उन्होंने वादा किया है कि अपनी पहली आगामी अनाम फिल्म में वे द डर्टी पिक्चर की विद्या बालन से भी ज्यादा डर्टी काम करेंगी.
बीते सप्‍ताह बॉलीवुड की प्रमुख हलचल
  • 9/24
57वें फिल्मफेयर अवार्ड समारोह का आयोजन. समारोह में शिरकत करने बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां पहुंचीं. गोल्डन गाउन में बिपाशा बसु की खूबसूरती देखते ही बनती थी.
Advertisement
बीते सप्‍ताह बॉलीवुड की प्रमुख हलचल
  • 10/24
बॉलीवुड अदाकारा दीपिका पादुकोण की खूबसूरती पर साड़ी ने चार चांद लगाए. समारोह में दीपिका ने भारतीय परिधानों को तवज्जो दी.
बीते सप्‍ताह बॉलीवुड की प्रमुख हलचल
  • 11/24
फिल्मफेयर की 'ब्लैक लेडी' की भव्य ट्रॉफी के साथ अंजना सुखानी और विद्या मलवदे. 
बीते सप्‍ताह बॉलीवुड की प्रमुख हलचल
  • 12/24
57वें फिल्मफेयर अवार्ड समारोह में हिस्सा लेने पहुंचीं दिया मर्जा.
बीते सप्‍ताह बॉलीवुड की प्रमुख हलचल
  • 13/24
जितेश पिल्लई और बॉलीवुड अदाकारा रेखा ने 57वें फिल्मफेयर अवार्ड समारोह में शिरकत किया.
बीते सप्‍ताह बॉलीवुड की प्रमुख हलचल
  • 14/24
57वें फिल्मफेयर अवार्ड समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे करिश्मा और करीना कपूर की जोड़ी.
बीते सप्‍ताह बॉलीवुड की प्रमुख हलचल
  • 15/24
अभिनेता रितेश देशमुख और अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा की शादी के रिसेप्शन में लगभग पूरा बॉलीवुड शनिवार को ग्रैंड हयात होटल में इकट्ठा हो गया.
Advertisement
बीते सप्‍ताह बॉलीवुड की प्रमुख हलचल
  • 16/24
जेनेलिया गहरे रंग के लहंगे में खूबसूरत दिख रही थीं. उनकी ब्लाउज पर कढ़ाई उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रही थीं.
बीते सप्‍ताह बॉलीवुड की प्रमुख हलचल
  • 17/24
दोनों की शादी शुक्रवार को मराठी रीति रिवाज से हुई थी.
बीते सप्‍ताह बॉलीवुड की प्रमुख हलचल
  • 18/24
बॉलीवुड की ज्यादातर पार्टियों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने वाली सोफी चौधरी भी अग्निपथ की सक्सेस पार्टी में पहुंचीं.
बीते सप्‍ताह बॉलीवुड की प्रमुख हलचल
  • 19/24
फिल्मफेयर अवॉर्ड समारोह के बाद संजय दत्त ने फिल्म 'अग्निपथ' की सफलता और उनकी अदाकारी सराहे जाने की खुशी में सक्सेस पार्टी रखी. इस दौरान संजय दत्त की पत्‍नी मान्‍यता भी पार्टी में आए मेहमानों के स्‍वागत में काफी व्‍यस्‍त दिखीं.
बीते सप्‍ताह बॉलीवुड की प्रमुख हलचल
  • 20/24
फिल्मफेयर अवॉर्ड समारोह के बाद संजय दत्त ने फिल्म 'अग्निपथ' की सफलता और उनकी अदाकारी सराहे जाने की खुशी में सक्सेस पार्टी रखी. इस पार्टी में कई बॉलीवुड हसीनाओं ने हिस्सा लिया. अग्निपथ के बूते प्रियंका चोपड़ा ने साल 2012 की सफल शुरुआत की है.
बीते सप्‍ताह बॉलीवुड की प्रमुख हलचल
  • 21/24
बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान भी इस मौके पर पहुंचे.
Advertisement
बीते सप्‍ताह बॉलीवुड की प्रमुख हलचल
  • 22/24
बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान नए विवाद में फंस गए हैं.
बीते सप्‍ताह बॉलीवुड की प्रमुख हलचल
  • 23/24
कोरियॉग्राफर फराह खान ने आरोप लगाया है कि शाहरुख ने उनके पति शिरीष कुंदर के साथ मारपीट की है.
बीते सप्‍ताह बॉलीवुड की प्रमुख हलचल
  • 24/24
कुंदर के एक करीबी ने बताया कि शाहरुख की रा.वन की रिलीज़ के बाद शिरीष ने व्यंग्यात्मक कॉमेंट किया था तब से शाहरुख के मन में टीस है लेकिन, शायद पार्टी में कुंदर ने उनके और प्रियंका के बारे में कॉमेंट किया जिसने उन्हें उकसा दिया.
Advertisement
Advertisement