हॉलीवुड अभिनेत्री एंजेलीना जोली और ब्रैड पिट ने आखिरकार सात साल तक साथ रहने के बाद सगाई कर ली है.
पिट के प्रबंधक सिंथिया पेत- दांते ने कल एक ईमेल के जरिए इस खबर की पुष्टि की है.
गोल्डन अचीवर अवॉर्ड में टीवी जगत की कई बड़ी हस्तियां पहुंची.
निकिता रावल अपनी ट्राफी के साथ.
गोल्डन अचीवर अवॉर्ड में रजा मुराद और रागिनी खन्ना के हाथों पुरस्कार लेती एक विजेता.
आशीष कपूर और प्रियल गोर एक दूसरे के साथ.
'लीलावती सेव गर्ल चाइल्ड' शो में फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने अपने डिजाइनों को पेश किया. शो में बॉलीवुड के कई नामी हस्तियों ने हिस्सा लिया.
मनीष मल्होत्रा के शो में रैंप पर चलती हुईं मारिया गोरियाती.
रैंप पर अपने जलवे बिखेरती हुईं बॉलीवुड अदाकारा नेहा धूपिया.
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने कहा है कि वह येल जैसे संस्थान में पढ़ने की ख्वाहिश रखते थे और चाहते हैं कि एक दिन उनके बच्चे प्रतिष्ठित अमेरिकी विश्वविद्यालय में अध्ययन के लिये आयें.
शाहरुख येल द्वारा नवाजे गये सर्वोच्च सम्मान चुब फेलो की हैसियत से कनेक्टीकट स्थित आईवी लीग संस्थान पहुंचे. इससे पहले कई राष्ट्रपति और नोबेल पुरस्कार विजेता इस सम्मान को पा चुके हैं.
डायरेक्टर दिवाकर बनर्जी ने अपनी आने वाली फिल्म 'शंघाई' का 'फर्स्टलुक' लॉन्च किया.
फिल्म के स्टार अभय देओल, कल्की कोचलीन और इमरान हाशमी भी इस मौके पर पहुंचे.
इमरान हाशमी फिल्म में जोगिंदर परमार का किरदार निभाएंगे, जो कि एक पॉर्न फिल्म मेकर है.
फिल्म 'क्या सुपर कूल हैं हम' की पहली झलक सबके सामने आ चुकी है.
सचिन यार्डी और एकता कपूर सह-निर्मित 'क्या सुपर कुल हैं हम' में तुषार कपूर, नेहा शर्मा और सारा जेन डायस भी मुख्य भूमिकाओं में हैं.
फिल्म 'क्या सुपर कूल..' के फर्स्ट लुक के लॉन्च के मौके पर नेहा शर्मा और सारा जेन डायस.
फोटोग्राफरों को पोज देती नेहा शर्मा.
उर्दू वैश्विक मुहब्बत और भाईचारे की जुबान है. यह गांधीवादी भाषा है. आज से 82 साल पहले 6 अप्रैल के दिन गांधी ने दांडी यात्रा करके नमक कानून तोड़ा था. शांति, भाईचारे और विद्रोह की इसी प्रेरणा के साथ हर वर्ष जश्न-ए-मुशायरा का आयोजन किया जाता है.'' जश्न-ए-मुशायरा का उद्घाटन करते हुए संस्थापक और उर्दू एक्टिविस्ट कामना प्रसाद ने यह उद्गार व्यक्त किए.
पूरे एशिया महाद्वीप के प्रोग्रेसिव मूवमेंट के इतिहास में पाकिस्तानी शायर फैज अहमद 'फैज' का वही मुकाम है, जो तुर्की में नाजिम हिकमत और चिली में पाब्लो नेरुदा का है. हाल ही में उनके पोते अली मदीह हाशमी ने फै.ज की जीवनी द वे इज वॉज वंस लिखी है.
लातिन अमेरिका से बहकर आती हवाओं का रुख गत दिनों हिंदुस्तान की ओर मुड़ गया था, जब इंडियन काउंसिल फॉर कल्चरल रिलेशंस द्वारा आयोजित पहले लैटिन अमेरिकन म्यूजिक और डांस फेस्टिवल की ताल पर कुछ देर के लिए दिल्ली की धड़कनें रुक गई थीं. यह आयोजितन लातिन अमेरिका और भारत के बीच प्रगाढ़ होते सांस्कृतिक संबंधों का भी नतीजा था.
हिंदी सिनेमा की यादगार वैंप मोना डार्लिंग की वापसी होने जा रही है. 1973 की क्लासिक फिल्म .जंजीर में इस किरदार को बिंदु ने निभाया था जबकि अपूर्वा लाखिया के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में 36 वर्षीया माही गिल अपनी अदाओं से दीवाना बनाती नजर आएंगी.
आइटम गर्ल और रियलिटी टीवी स्टार पूजा मिश्रा अपने शालीन पक्ष को सामने लाने की जी-तोड़ कोशिश कर रही हैं. मिश्रा अब पक्षियों को पिंजरे में बंद करने के पीपल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (पेटा) के अभियान से जुड़ गई हैं. इसके लिए उनके प्रसिद्ध तकिया कलाम 'स्पेयर मी!' का इस्तेमाल हो रहा है, जिसका इस्तेमाल वे बिग बॉस-5 में अकसर किया करती थीं.