संजय दत्त जब 'खलनायक' की भूमिका में होते हैं तो उनके सामने बड़े से बड़ा विलेन भी पानी भरता नजर आता है. यही बात उन्होंने एक बार फिर फिल्म 'अग्निपथ' में कांचा चीन के रोल से साबित की.
विवेक ओबरॉय विलेन की भूमिका बेहतरीन ढंग से निभाते हैं. शुरुआती कॅरियर में लवर ब्वॉय की भूमिका निभाने वाले विवेक फिल्म 'कृष' के सिक्वल में सुपर विलन काल की भूमिका में नजर आएंगे.
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अपने अक्षय कुमार भी डॉन की भूमिका में नजर आने वाले हैं. 'वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई' के सिक्वल में अक्की अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम का रोल निभाते नजर आएंगे.
विलेन की बात हो और गब्बर सिंह का नाम उसमें न हो तो बात अधूरी ही लगेगी. अमजद खान ने फिल्म 'शोले' में गब्बर सिंह का जो रोल निभाया उसने हिन्दी सिनेमा में विलेन या डाकू की भूमिका की एक नई इबारत लिख डाली.
मोगेम्बो के बिना भी शायद ही फिल्मी विलेन की लिस्ट पूरी हो सके. मोगेम्बो जब खुश होता तो अच्छे-अच्छे भी डर जाते थे, उसके गुस्से के आगे तो किसी का टिक पाना मुमकिन ही नहीं था. अमरीश पुरी ने मोगेम्बो के किरदार को घर-घर में घृणा का पात्र बना दिया.
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान एक बार फिर विलन के रोल में नजर आएंगे. 'धूम 3' में विलन के रूप में धूम मचाने को तैयार हैं आमिर खान.
फिल्म 'शान' में कुलभूषण खरबंदा ने शाकाल का जो रूप दर्शकों के सामने रखा उसे देखकर डरना जरूरी हो गया.
फिल्म 'सड़क' की महारानी को कोई कैसे भूल सकता है. महारानी वैश्यावृति का धंधा करती है और उसके इस धंधे पर जिस किसी को ऐतराज होता है या जो भी उसके खिलाफ जाता है उसे महारानी के गुस्से का शिकार होना ही पड़ता है.
'अग्निपथ' में रौफ लाला का खतरनाक और ड्रग डीलर का किरदार निभाते हुए जब आपने भी रिषि कपूर को देखा होगा तो शायद आपको भी यकीन नहीं हुआ होगा कि फिल्म 'चांदनी' का लवर ब्वाय ऐसी भूमिका भी कर सकता है.