अनुराग कश्यप की फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' का दूसरा ट्रेलर लॉन्च हो चुका है. इस ट्रेलर लॉन्च के इवेंट पर फिल्म के लीड एक्टर
रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा ने शिरकत की.
इस फिल्म के लिए अनुष्का और रणबीर काफी खुश नजर आए. फिल्म में यंग एंग्री मैन के किरदार में नजर आने वाले रणबीर
इस इवेंट पर खुशनुमा मूड में अनुष्का को गोद में उठाए नजर आए.
ऐसा पहली बार है जब अनुष्का शर्मा और रणबीर कपूर किसी फिल्म में साथ काम कर रहे हैं.
इस फिल्म में नेगेटिव रोल में नजर आने वाले फिल्ममेकर करन जौहर भी इवेंट पर पहुंचे. करन ने कहा, अनुराग कश्यप के साथ
काम करना फिल्म स्कूल में जाने जैसा है.
करन ने कहा, 'मुझे यह भी लगता है कि रणबीर कपूर ने अनुराग के साथ मिलकर इसका को-डायरेक्शन किया है. मुझे लगा कि मैं
दोनों की डायरेक्शन में काम कर रहा हूं. रणबीर में एक अच्छे फिल्मकार की समझ है, जो उनकी बाद की योजना है.'
करन जौहर ने यह भी कहा कि अनुराग कश्यप के निर्देशन में अभिनय करना मेरी जिंदगी का बेस्ट एक्सपीरियंस है.
फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' में रणबीर जॉनी बलराज का किरदार निभा रहे हैं और अनुष्का जैज सिंगर रोजी के किरदार में नजर आएंगी.
फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' 15 मई, 2015 को रिलीज होने जा रही है.
इवेंट के दौरान फैन्स के साथ रणबीर कपूर का सेल्फी मोमेंट.