बॉन्ड सीरीज की अगली फिल्म 'स्काइफॉल' में तीन हसीनाओं संग रोमांस करेंगे डेनियल क्रेग ऊर्फ जेम्स बॉन्ड.
बर्निस मार्लोहे
बर्निस फिलहाल फ्रेंच कॉमेडी फिल्म में काम कर रही हैं. इस फिल्म में वे पूर्व बॉन्ड गर्ल सोफी मार्क्यू के साथ काम कर रही हैं.
फ्रेंच टीवी के लिए कई शो में काम कर चुकी हैं बर्निस मार्लोहे.
नाओमी हैरिस
नाओमी कई बड़े बजट की फिल्मों सह अभिनेत्री के किरदार में काम कर चुकी हैं. 'पायरेट्स ऑफ द कैरेबियन' और 'मायामी वाइस' में दिखा है नाओमी का जलवा.
फिल्म '28 डेज लेटर' में शानदार अभिनय की वजह से नाओमी हैरिस को ख्याति मिली.
टोनिया सोत्रीपॉउला
जेम्स बॉन्ड सीरीज की अगली फिल्म 'स्काईफॉल' में दिखेगा ग्रीस की अदाकारा टोनिया सोत्रीपॉउला का जलवा. टोनिया ने इसकी जानकारी अपने फेसबुक एकाउंट से दी.
टोनिया सोत्रीपॉउला ने अपने फेसबुक एकाउंट पर लिखा कि दोस्तों मैं जेम्स बॉन्ड सीरीज की अगली फिल्म में काम कर रही हूं.