टीवी रिएलिटी शोज की दुनिया में धाक जमा चुका डांस रिएलिटी शो 'बूगी वूगी' एक बार फिर वापसी के लिए तैयार है.
शो में 6 साल से लेकर 14 साल की उम्र के बच्चे भाग ले सकेगे.
लेकिन इस बार शो में एक होस्ट भी रखा गया है. टीवी एक्ट्रेस सरगुन मेहता इस को होस्ट करेगी.
इस शो को जावेद जाफरी, नावेद जाफरी और रवि बहल जज करते थे और इस बार भी ये तीनों ही शो करेंगे.
लंबे समय तक चला यह शो 4 साल बाद जबरदस्त वापसी करने वाला है. शो का प्रसारण सोनी टीवी पर ही किया जाएगा.