फिल्मी सितारों से लेकर क्रिकेट की दुनिया के कई दिग्गज कपिल शर्मा के शो पर शिरकत कर चुके हैं. क्रिस गेल जैसे क्रिकेटर्स को अपने कॉमेडी पंच से
गुदगुदाने वाले कपिल शर्मा अपने शो 'द कपिल शर्मा शो' के आने वाले एपिसोड में पूर्व ऑस्ट्रेलियन तेज गेंदबाज ब्रेट ली के साथ मसखरी करते नजर आएंगे.
ब्रेट ली अपनी आने वाली फिल्म 'अनइंडियन' को द कपिल शर्मा शो पर प्रमोट करते नजर आएंगे.
इस शो पर ब्रेट ली अपनी फिल्म अनइंडियन की को स्टार तनीषा चटर्जी के साथ नजर आएंगे.
शूटिंग सेट से सामने आईं कपिल के शो पर ब्रेट ली की इन तस्वीरों से साफ है कि यह एपिसोड काफी मजेदार होगा.
कपिल के साथ-साथ ब्रेट ली भी कॉमेडी के रंग मे रंगे नजर आएंगे.
इस बात में कोई दो राय नहीं कि ब्रेट ली ने भी इस शो के कलाकारों के साथ को खूब एंजॉय. शो में संतोषी कुमारी ब्रेट ली पर फिदा होती नजर आएंगी.
शो के इस एपिसोड में ही पता चलेगा कि आखिर डॉक्टर मशहूर गुलाटी ब्रेट ली से क्या करवाना चाहते हैं.
ब्रेट ली ने शो पर क्रिकेट का भी लुत्फ उठाया.
रिंकू भाभी के रंग में रग गए ब्रेट ली और तनीषा.