बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल ब्रूना अब्दुल्ला अपने लुक के चलते अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. ब्रूना हाल ही में मां बनी हैं और ये तस्वीरें उन्होंने फैन्स के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.
ब्रूना अब्दुल्ला अपने पति और बेटी के साथ बीच पर समंदर की लहरों का आनंद ले रही हैं. तस्वीर में ब्रूना अपने बेटी को बेहद प्यार से देख रही हैं.
ब्रूना अब्दुल्ला ने करीब पांच महीने पहले बेटी को जन्म दिया था. इसके बावजूद इसका अफेक्ट बॉडी पर बिल्कुल नहीं पड़ा. ब्रूना अभी भी बिल्कुल फिट नजर आ रही हैं.
अपनी बेटी को हाथ में लेकर फोटो के लिए पोज देती ब्रूना अब्दुल्ला. तस्वीर में ब्रूना अब्दुल्ला काफी खुश नजर आ रही हैं.
सनलाइट को एन्जॉय करतीं ब्रूना अब्दुल्ला की ये तस्वीर काफी वायरल हो रही है. ये उन्होंने सेल्फी ली थी, जिसे दर्शकों के साथ स्पेशल शेयर किया था.
ब्रूना अब्दुल्ला की बोल्ड तस्वीरों की लिस्ट में ये तस्वीर भी शामिल है. बीच पर जब पानी का आनंद लेने के बाद वह सूरज की किरणों को देख रही थीं.
ब्रूना की बेबी बंप फ्लॉन्ट की तस्वीरें भी काफी वायरल हुई थीं. ये तस्वीर उन्होंने प्रेग्नेंसी के दौरान क्लिक करवाई थीं. हालांकि बाद में उन्होंने काफी कवर किया है.