ब्राजीलियन मॉडल ब्रूना अब्दुल्लाह ने टॉपलेस फोटोशूट करवाया है. इस फोटो को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. तस्वीर के साथ उन्होंने बेहतरीन केप्शन देते हुए, खुद को बिच, लवर, मदर, चाइल्ड, सिनर, सेंट बताया है.
ब्रूना की टॉपलेस तस्वीर राहुल जंघियानी ने खींची है.
ब्रूना अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी बिकिनी की तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं.
ब्रूना ने बॉलीवुड में 'मस्तीजादे', 'आइ हेट लव स्टोरी', 'ग्रैंड मस्ती' और 'जय हो' जैसी फिल्मों में काम किया है.
ब्रूना 'देसी बॉयज' के गाने 'सुबह होने ना दे' से खूब चर्चा में आईं थीं.
ब्रूना 'खतरों के खिलाड़ी' और 'नच बलिए' जैसे रिएलिटी शोज में भी नजर आ चुकी हैं.
ब्रूना सबसे पहले 2007 की फिल्म 'कैश' के गाने 'रहम करे' में दिखाई दी थी.
ब्रूना एक बहुत अच्छी बैली डांसर भी हैं.
ब्रूना किंगफिशर एल्बम के लिए भी फोटोशूट करवा चुकी हैं.
ब्रूना को सलमान खान की पार्टियों में अक्सर देखा जाता है.
फिलहाल ब्रूना के बॉलीवुड प्लान्स के बारे में कोई जानकारी नहीं है.
PICTURES: INSTAGRAM/brunaabdullah