कान फिल्म फेस्टिवल 2015 में आखिरकार कटरीना ने अपनी खूबसूरती के जलवे बिखेर ही दिए. कान्स में डेब्यू करने वाली
कटरीना इस खास इवेंट पर ब्लैक गाउन ड्रेस में नजर आईं.
कटरीना कान में Oscar De La Renta creation की डिजाइन की हुई काले रंग की लेस ड्रेस में नजर आईं.
कान के रेड कारपेट पर शिरकत करने से पहले ब्लैक एंड व्हाइट ड्रेस में पोज देती हुईं कटरीना कैफ.
कटरीना सफेद रंग के क्रॉप टॉप के साथ स्कर्ट पहने हुए नजर आईं. यह कलेक्शन 'मिली क्रिएशंस' की ओर से थी. इसके अलावा उनके फुटवियर्स 'मानोलो ब्लाहनिक' द्वारा डिजाइन किए गए थे और ज्वैलरी 'मारिया फ्रांसिस्का' की.
कटरीना ने इस ड्रेस के साथ न्यूड लाइट मेकअप को चुना और कलर किए हुए बालों के साथ नजर आईं.
कटरीना कैफ ने कान में बतौर लोरियाल ब्रांड की एंबेसेडर के तौर पर शिरकत की.
कटरीना के अलावा लोरियल की ब्रांड एंबेसेडर सोनम कपूर और ऐश्वर्या राय भी कान फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनने जा रही
हैं.
ऐश्वर्या राय 17 मई और 20 मई को रेड कारपेट पर शिरकत करेंगी, जबकि सोनम कपूर 18 मई को अपने हुस्न के जलवे बिखरेती नजर
आएंगी.