कान फिल्म फेस्टिवल के चौथे दिन सोनम कपूर रेड कारपेट क्वीन बनकर उभरीं. सोनम ने रेड कारपेट पर
रॉयल ब्लू पेपलम स्टाइल गाउन में शिरकत की.
68वें 'कान फिल्म फेस्टिवल' में फिल्म 'द सी ऑफ ट्रीज' की स्क्रीनिंग के मौके पर फोटो पोज देती हुईं सोनम कपूर.
संयुक्त राष्ट्र के महिला पैनल में लैंगिक समानता पर चर्चा के समारोह का हिस्सा बनीं ऐश्वर्या राय पोज देती हुईं.
हॉलीवुड एक्ट्रेस एंडी मैकडोवेल ने भी फिल्म 'द सी ऑफ ट्रीज' की स्क्रीनिंग के मौके पर शिरकत की.
चाइनीज एक्ट्रेस, मॉडल और सिंगर एंजिलाबेबी भी कान फेस्टिवल में ग्रे रंग के गाउन में रेड कारपेट पर नजर आईं.
ऑस्कर अवॉर्ड विनर हॉलीवुड एक्टर जेन फोंडा ने भी कान फेस्टिवल के लिए सोनम की तरह रॉयल ब्लू रंग की ड्रेस को चुना.
जेन कट वर्क गाउन ड्रेस में नजर आईं.
कान फेस्टिवल में सलमा हायेक सिंपल प्रफेशनल लुक में नजर आईं. ऐश्वर्या राय के साथ हॉलीवुड एक्ट्रेस सलमा हायेक भी
महिला पैनल में लैंगिक समानता पर चर्चा का हिस्सा बनीं.
एक्ट्रेस और जूरी मेंबर सिएना मिलर ने भी 68वें कान फिल्म फेस्टिवल में शिरकत की. सिएना पतंग की डिजाइनिंग वाली ड्रेस में
रेड कारपेट पर पहुंची.
एक्ट्रेस नूमी रैपेस रेड कारपेट पर सिल्क गाउन में पहुंची. नूमी स्वीडिश एक्ट्रेस हैं. नूमी ने फिल्म 'द गर्ल विद विद द ड्रैगन टैटू' की
सीरीज फिल्म के लिए मशहूर हैं.
एक्ट्रेस डियान क्रूगर और एक्टर मथायस भी फिल्म 'द सी ऑफ ट्रीज' की स्क्रीनिंग के मौके पर फोटो पोज देते हुए.
रेड कारपेट पर बाएं से गस वान सैंट, एक्टर मैथ्यू मैककॉनोगे, नाओमी वाट्स, स्क्रिप्ट राइटर क्रिस स्पारलिंग, सिनमैटोग्रॉफर कैस्पर
टक्सन और निर्माता केन काओ पर पोज देते हुए.
फिल्म 'अ टेल ऑफ लव एंड डार्कनेस' की कास्ट (बाएं से) प्रोड्यूसर डैविड मांडिल, प्रोड्यूसर राम बेर्गमैन, एक्ट्रेस और डायरेक्टर
नताली पोर्टमैन, सिंगर गिलाड कहाना, एक्टर आमिर टेसलर और कार्यकारी निर्माता निकोलस चारटियर भी 68वें इंटरनेशनल फिल्म
फेस्टिवल कान में फिल्म 'मिया मादरे' (मेरी मां) की स्क्रीनिंग पर पहुंचे.