scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

कंगना की 'सिमरन' पर 10 जगह चली कैंची, इन बातों पर आपत्त‍ि

कंगना की 'सिमरन' पर 10 जगह चली कैंची, इन बातों पर आपत्त‍ि
  • 1/6
कंगना रनोट की फिल्म सिमरन 15 सितंबर को रिलीज हो गई. ये फिल्म कई कारणों से चर्चा में है. यह सेंसर बोर्ड की कैंची से भी नहीं बच सकी. सीबीएफसी ने इस पर 10 कट लगाए हैं. फिल्म के निर्देशक हंसल मेहता और निर्माताओं ने भी इसे स्वीकार कर लिया है. बोर्ड ने इन बातों पर आपत्ति‍ जताई है...
कंगना की 'सिमरन' पर 10 जगह चली कैंची, इन बातों पर आपत्त‍ि
  • 2/6
सेंसर बोर्ड ने छह जगहों से अपमानजनक शब्दों को हटाने को कहा है. इन्हें बोर्ड ने आपत्त‍िजनक माना है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बोर्ड किसी भी स्थ‍िति में गाइडलाइन का उल्लंघन नहीं करना चाहता.
कंगना की 'सिमरन' पर 10 जगह चली कैंची, इन बातों पर आपत्त‍ि
  • 3/6
बोर्ड ने सिमरन के निर्माताओं से बास्टर्ड शब्द को भी हटाने को कहा है. साथ ही एक जगह दिए गए मुस्लिम समुदाय के रिफरेंस को भी डिलीट करने का आदेश दिया है.
Advertisement
कंगना की 'सिमरन' पर 10 जगह चली कैंची, इन बातों पर आपत्त‍ि
  • 4/6
सेंसर बोर्ड ने इंटीमेट सीन के दौरान तेज आवाज पर भी आपत्त‍ि जताई है. इसे अनावश्यक मानते हुए फिल्म से हटाने को कहा है.
कंगना की 'सिमरन' पर 10 जगह चली कैंची, इन बातों पर आपत्त‍ि
  • 5/6
इसके अलावा हिंसा के सीन और एक जगह थप्पड़ के सीन को भी आपत्तिजनक बताया. बता दें कि ये एक ऐसी महिला की कहानी है, जो अमेरिका में एक के बाद एक बैंक को लूटने का काम करती है.
कंगना की 'सिमरन' पर 10 जगह चली कैंची, इन बातों पर आपत्त‍ि
  • 6/6
फिल्म में कंगना रनोट लीड रोल हैं. ये फिल्म सत्य घटना से प्रेरित बताई जा रही है. कंगना इसमें एक आदतन चोर के रूप में नजर आई हैं. फिल्म में सोहम शाह भी हैं.
Advertisement
Advertisement