डेब्यू स्टार सूरज पंचोली और अतिया शेट्टी इनदिनों अपनी आने वाली फिल्म 'हीरो' के प्रमोशन में जुट गए हैं. पूरे देश में अतिया और सूरज फिल्म को
कई जगहों पर प्रमोट करते नजर आ रहे हैं. प्रमोशन के दौरान अपने हाथों से हार्ट सिंबल बनाते हुए सूरज और अतिया.
सूरज और अतिया की कैमिस्ट्री जितनी शानदार प्रमोशन इवेंट पर नजर आ रही है उम्मीद है फिल्म में भी ये यंग स्टार्स दर्शकों का दिल जीतने में
कामयाब साबित होंगे.
सूरज पंचोली बॉलीवुड एक्टर आदित्य पंचोली के बेटे हैं. जो सुभाष घई की 1983 में रिलीज हुई फिल्म 'हीरो' की रीमेक फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने
जा रहे हैं.
मुंबई ऐयरपोर्ट पर एक्ट्रेस कंगना रनोट चैक नी लेंथ स्कर्ट के साथ पीले रंग की जैकेट में शानदार नजर आईं.
जल्द फिल्म 'कट्टी बट्टी' में कंगना रनोट संग नजर आने वाले एक्टर इमरान खान भी मुंबई ऐयरपोर्ट पर इस अंदाज में नजर आए.
धारावी के स्लम किड्स ने महानायक अमिताभ बच्चन के सामने रॉक बैंड के साथ मिलकर अपना टैलेंट दिखाया.
धारावी बैंड ने अमिताभ बच्चन के सामने रॉक सॉन्ग परुफॉर्म किया.
अमिताभ चैरिटी इवेंट में स्लम किड्स का हौंसला बढ़ाने पहुंचे थे.