बांद्रा में हैंग आउट करती दीपिका पादिकोण का दिखा मस्त अंदाज.
अर्जुन रामपाल और उनकी पत्नी मेहर रामपाल के बीच अनबन की खबरें बहुत दिनों तक चली. लेकिन दोनों ने उसे अफवाह बताया. बांद्रा के एक रेस्त्रां
में अर्जुन अपनी पत्नी, मां और बच्चों के साथ एन्जॉय करते दिखे.
बॉलीवुड के क्यूट कपल दिया मिर्जा और साहिल संघा बांद्रा के ऑलिव रेस्त्रां में डिनर डेट पर दिखे.
पंजाबी फिल्म 'चौथी कूट' की स्क्रीनिंग पर बॉलीवुड की फैशन आइकन सोनम कपूर बोल्ड अंदाज नजर आया.
अपनी फिल्म 'ढिशूम' की सक्सेस को फाइव स्टार होटल में एन्जॉय करते वरुण धवन और जॉन अब्राहम.
'चौथी कूट' की स्क्रीनिंग पर 'रमन राघव 2.0' के एक्टर का ब्लू डेनिम और ग्रे टी-शर्ट में एकदम कैजुअल लुक.
'चौथी कूट' की स्क्रीनिंग में एक्टर-डायरेक्टर नंदिता दास बहुत ही ग्रेसफुल दिख रहीं थीं.
ओपनिंग वीकेंड में 40 करोड़ कमाने वाली फिल्म 'ढिशूम' के निर्माता साजिद नाडियाडवाला भी पार्टी मूड में दिखे.