कंगना रनोट ने अपने नये लुक के साथ एक फोन लॉन्चिंग के मौके पर दिखीं तो फिल्म 'हीरो' के हीरो सूरज पंचोली भी अपने दोस्त की बर्थडे पार्टी में नजर आए. देखिए मुंबई की अलग-अलग जगहों पर कैमरे में कैद हुए सितारों की तस्वीरें.
ब्लू और ब्लैक हगिंग गाउन में कंगना अपनी स्मोकी आंखों से कहर ढाती दिखीं. कंगना का यह लुक देखकर बाकी एक्ट्रेस को जलन हो सकती है. वह एक फोन लॉन्च इवेंट को खास बनाती दिखीं.
फिल्म 'हीरो' से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे सूरज पंचोली म्यूजिक डायरेक्टर डब्बू मलिक के बेटे अरमान मलिक की बर्थडे पार्टी में दिखे.
जल्द ही फिल्म 'बंगिस्तान' में नजर आने वाले रितेश देशमुख मुंबई के एक स्टूडियो के बाहर अपनी पत्नी जेनेलिया के साथ देखे गये.
एक्टर फरहान अख्तर मुंबई के एक स्टूडियो के बाहर दिखे. जीन्स के साथ व्हाइट जैकेट, व्हाइट स्नीकर्स और व्हाइट टी में फरहान बेहद कूल दिख रहे थे.
एक इवेंट के दौरान कंगना व्हाइट जैकेट के साथ बेल-बॉटम ट्राउजर में दिखीं. कंगना ने कुछ इस अंदाज में कैमरे के सामने पोज दिया.
सूरज पंचोली ने कैजुअल लुक में पार्टी अटेंड की. कैजुअल वियर में भी सूरज का अंदाज सबसे अलग दिखा.
अरमान मलिक की बर्थडे पार्टी में सलीम मर्चेंट भी दिखे. सलीम पार्टी में मस्ती करते हुए नजर आए.