scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

Celeb Spotting: डेटिंग करते दिखे प्रीती जिंटा और डेविड मिलेर

Celeb Spotting: डेटिंग करते दिखे प्रीती जिंटा और डेविड मिलेर
  • 1/6
आईपीएल की टीम किंग्स इलेवन पंजाब की ओनर और मशहूर एक्ट्रेस प्रीती जिंटा साउथ अफ्रीकन क्रिकेटर डेविड मिलेर के साथ मुंबई के एक रेस्टोरेंट में नजर आईं. दोनों साथ में काफी कम्फर्टेबल थे.
Celeb Spotting: डेटिंग करते दिखे प्रीती जिंटा और डेविड मिलेर
  • 2/6
रणदीप हुड्डा जल्दी ही 'मैं और चार्ल्स' में नजर आएंगे. फिलहाल वो भी अपनी फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. उनकी फिल्म 30 अक्टूबर को रिलीज होगी.
Celeb Spotting: डेटिंग करते दिखे प्रीती जिंटा और डेविड मिलेर
  • 3/6
अभिषेक बच्चन भी हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए. वो अपनी आने वाली फिल्म 'हाउसफुल 3' की शूटिंग में बिजी हैं. यह फिल्म 3 जून 2016 को रिलीज होगी. इसमें अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, जैकलीन फर्नांडीज, नर्गिस फखरी और लीसा हेडन भी अहम भूमिकाओं में हैं.
Advertisement
Celeb Spotting: डेटिंग करते दिखे प्रीती जिंटा और डेविड मिलेर
  • 4/6
'सेव टाइगर कैम्पेन' के लिए अमिताभ बच्चन और महाराष्ट्र के वित्त मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने बाइक रैली का शुभारम्भ किया. यह रैली महाराष्ट्र के 6 टाइगर रिजर्व्स में से 4 कवर करेगी.
Celeb Spotting: डेटिंग करते दिखे प्रीती जिंटा और डेविड मिलेर
  • 5/6
बीते जमाने की पॉपुलर एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया मुंबई एयरपोर्ट पर कुर्ते और जीन्स में दिखीं.
Celeb Spotting: डेटिंग करते दिखे प्रीती जिंटा और डेविड मिलेर
  • 6/6
काजोल ब्लैक एंड व्हाइट स्ट्रिप्ड मैक्सी ड्रेस में हैदराबाद में नजर आईं. काजोल यहां रोहित शेट्टी की फिल्म 'दिलवाले' का आखिरी शेड्यूल पूरा करने आई हैं.
Advertisement
Advertisement