सैफ अली खान और करीना ने कई दिग्गज सितारों के लिए डिनर पार्टी होस्ट की. इस डिनर पार्टी में करीना सफेद रंग के कुर्ता पहने
हुए बिना मेकअप के नजर आईं. इसके अलवा सैफ अली खान रायल ब्लू कुर्ते में नजर आए.
करीना कपूर और सैफ अली खान अपनी दोस्त अमृता अरोड़ा और उनके पति शकील के साथ नजर आए.
रेस्टोरेंट के लिए रवाना होते करीना और सैफ अली खान.
इस डिनर पार्टी में अमृता काले रंग के टॉप में नजर आईं.
इस पार्टी में मलाइका अरोड़ा खान और एक्टर अरबाज खान भी शामिल हुए. अरबाज खान इस पार्टी के लिए केजुअल लुक में कूल
नजर आए.
इस डिनर पार्टी में मलाइका अरोड़ा भी केजुअल लुक में दिखीं. माईका सफेद रंग की शर्ट में नजर आईं.
इसके अलावा इस पार्टी के चलते करीना के घर रणबीर कपूर और उनकी गर्लफ्रेंड कटरीना कैफ ने भी शिरकत की.
हाल ही में रणबीर और कटरीना लंदन में छुट्टियां मनाकर लौटें हैं.
कटरीना कैफ ने हाल ही में रणबीर कपूर संग शादी की खबरों को गलत बताया है.
करीना कपूर की इस पार्टी में महमानों की लिस्ट में सोहा अली खान और उनके पति कुनाल खेमू भी शामिल थे.
करीना कपूर के घर के बाहर जैनेलिया डिसूजा और रितेश देशमुख पोज देते हुए.
अर्जुन कपूर भी इस पार्टी का हिस्सा बने. अर्जुन कपूर जल्द करीना कपूर संग डायरेक्टर आर बाल्की की अगली फिल्म में नजर
आएंगे.