इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर डेनिस जींस और आर्मी प्रिंट शर्ट पहने, विक्टरी का साइन दिखाते नजर आए आयुष्मान खुराना.
डांसिंग क्वीन माधुरी दीक्षित रेड कलर का कोर्ट पहने एयरपोर्ट पर कमरे से नजरें नहीं चुरा पाईं.
रितेश सिद्धवानी के घर में हुई पार्टी में प्राची देसाई भी नजर आईं.
रॉक आॅन सीक्वल के लीड एक्टर फरहान अख्तर हमारे कैमरे में तब कैद हो गए जब वो अपने बचपन के दोस्त रितेश सिद्धवानी के घर पहुंचे रहे थे.
फिल्म 'हैप्पी भाग जाएगी' के प्रमोशन में आजकल फिल्म की टीम प्रमोशन में जुटी हुई है.
फिल्म 'फ्रीकी अली' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान अंधेरी के फन रिपब्लिक में सलमान खान, सोहेल खान, अरबाज खान समेट नवाज और एमी जैकसन भी नजर आए.
श्रद्धा कपूर जो रॉक ऑन सीक्वल में नजर आने वाली हैं वो भी रितेश सिद्धवानी की पार्टी में पहुंची.
रितिक रोशन और पूजा हेगड़े अपनी आने वाली फिल्म 'मोहनजोदड़ो' के प्रमोशन के लिए गार्गी कॉलेज में पहुंचे. यह फिल्म 12 अगस्त को रिलीज होगी.