लव बर्डस् सिद्धार्थ और आलिया मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए. 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के बाद एक बार फिर ये दोनों स्टार्स आने वाली फिल्म 'कपूर एंड सन्स' में दिखाई देंगे.
करीना कपूर खान भी हाल ही में मुंबई के महबूब स्टुडियो के बाहर दिखाई दीं. बता दें कि करीना की फिल्म 'की एंड का' 1 अप्रैल को रिलीज होने वाली है.
अक्षय कुमार की वाइफ ट्विंकल खन्ना को मुंबई के महबूब स्टुडियो के बाहर देखा गया. ट्विंकल नीले रंग की डेनिम शर्ट में बहुत ही खूबसूरत लग रही थीं.
शरमन जोशी जिनकी हाल ही में फिल्म 'हेट स्टोरी 3' एक बड़ी हिट साबित हुई, वह मुंबई ऐयरपोर्ट पर इस अंदाज में नजर आए.
अभी हाल ही में फिल्म 'अलीगढ़' में नजर आए मनोज बाजपेयी भी वाइट टी-शर्ट और डेनिम में एयरपोर्ट पर नजर आए.
हाल ही में रणवीर सिंह को भी बहुत ही कूल लुक में जोया अख्तर के घर के बाहर देखा गया.
फिल्म 'खूबसूरत' में कूल अंदाज में नजर आने वाले फवाद खान मुंबई एयरपोर्ट पर शानदार दिखे.