बॉलीवुड को 'फैनी' मिले न मिले, दीपिका पादुकोण को अपना नया स्टाइल स्टेटमेंट मिल गया है. दीपिका के लिए इन दिनों सेमी फॉर्मल रेट्रो ट्रेंड 'इन' है. हाल ही एक इवेंट के दौरान दीपिका बेलबॉटम पहने नजर आईं. जिसने भी देखा, यही कहा कि दीपिका ने 60 के दशक के यादें ताजा कर दीं...
इससे इतर हनी सिंह के टीवी शो 'इंडियाज रॉ स्टार' में दीपिका पादुकोण किसी रॉकस्टार से कम नहीं लग रही थीं. शो के दौरान साइड ब्रेड हेयर स्टाइल और ब्लू डेनिम पर ब्लैक जैकेट में दीपिका वाकई गजब ढा रही थीं.
सोनम कपूर भले ही इन दिनों 'इंजन की सीटी' पर ध्यान दे रही हों, लेकिन फिल्म 'खूबसूरत' के प्रमोशन के दौरान हर किसी की नजर उनके वन पीस ड्रेस पर थी. फ्यूशिया कलर में 'खूबसूरत' सोनम 'बार्बी डॉल' से कम नहीं लग रही थीं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस की फैशन ट्रेंड की बात हो और 'पीसी' का जिक्र न आए ऐसे तो हालात नहीं. प्रियंका ने हाल ही में ऐसे ही ग्लासेज पहने एक और तस्वीर शेयर की थी. नियोन ग्लास, स्किन टाइट पैंट्स और जैकेट में प्रियंका की यह तस्वीर देखकर यही कहा जा सकता है सिनेमाई पर्दे पर इनके 'मुक्कों' के सामने यह लुक कहीं ज्यादा घायल करने वाला है. वैसे 'मैरी कॉम' ने भी ठीक-ठाक बिजनेस कर लिया है.
बात चाहे विदेशों में फिल्म फेस्टिवल की हो या किसी इवेंट की, रेड कारपेट के लिए तो सोनम कपूर का हर अंदाज कातिल होता है. अब इनकी फ्लोरल प्रिंट स्कर्ट और नेट क्रॉप टॉप को ही ले लीजिए. है कोई जवाब!
हालांकि परिणीति चोपड़ा इन दिनों इश्क से ज्यादा 'दावत' पर जोर दे रही हैं, लेकिन बॉलीवुड की इस बिंदास गर्ल का स्पोर्टी लुक किसी को भी घायल कर सकता है.
फिल्म 'फाइंडिंग फैनी' को लेकर आपकी जो भी राय हो, लेकिन गोवा की वादियों में दीपिका की खूबसूरती को हर किसी ने सराहा है. अब हम आपको गोवा तो ले नहीं जा सकते, लेकिन गोवा के अंदाज में दीपिका के दर्शन जरूर करवा सकते हैं. एक गाना याद आ रहा है, 'काले लिबास में बदन गोरा यूं लगे ईमान से, जैसे हीरा निकल रहा हो कोयले की खान से...'
पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से सीमा पर हमारे रिश्ते जैसे भी हों, लेकिन खेल के मैदान से लेकर बॉलीवुड और फैशन की दुनिया में हम वाकई एक-दूसरे के पूरक हैं. अब प्रियंका की खूबसूरती को इस पाकिस्तानी प्लाजो सूट से बेहतर कहीं और क्या आयाम मिलेगा.
तो बात फैशन की हो रही है और इसमें लेदर ट्रेंड का जिक्र न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता. चेहरा नया है, लेकिन लीसा हेडन को फिल्म 'क्वीन' से लेकर एक ऑनलाइन पोर्टल के एड फिल्म तक हर जगह सराहा गया है.
दीपिका की यह अदा देखकर सिर्फ यही कहा जा सकता है, 'शी इज अ वुमन एंड शी टू लव साड़ी. एनी प्रॉब्लम!'
मान्यता दत्त इन दिनों अपने पति संजय दत्त्ा पर किताब लिख रही हैं. हाल ही उन्हें एक इवेंट के दौरान कैप्चर किया गया. सैंडल से लेकर टॉप और क्लच बैग तक मान्यता ट्रेंडी कलर बेज को पसंद करती हैं.
बि पा शा, बिपाशा, आज कल ये सिखा रही हैं क्रीचर की भाषा...
फिटनेस फ्रीक बिपाशा बसु के लिए डेनिम इन दिनों ट्रेंड में है. यह तस्वीर 'क्रीचर 3डी' की स्क्रीनिंग के दौरान की है.
कंगना के बारे में कहा जाता है कि अगर उन्हें ड्रेस के साथ मैचिंग शूज न मिले तो वह इवेंट पर जाना तक कैंसिल कर देती हैं. अब जब इतनी शिद्दत के साथ सबकुछ सलेक्ट किया गया हो तो 'क्वीन' के लिए कोई क्या कह सकता है.