भारतीय क्रिकेटर जहीर खान और एक्ट्रेस सागरिका ने मंगलवार रात मुंबई में अपनी सगाई की पार्टी दी. उनकी सगाई की पार्टी में क्रिकेट जगत की हस्तियों के अलावा बॉलीवुड के भी जाने-माने चेहरों ने भी शिरकत की.
आईपीएल टीम दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान जहीर खान और सागरिका लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. इस जोड़ी ने 'आईपीएल10' के दौरान ही गोवा में सगाई कर ली थी. दोनों ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस को अपनी सगाई की जानकारी दी थी. हालांकि इस मौके पर सागरिका ने जो ड्रेस पहनी, उसे ज्यादा पसंद नहीं किया गया. शायद उनको अनुष्का शर्मा से कुछ टिप्स लेने की जरूरत है!
मुंबई में हुए इस फंक्शन में यूं तो क्रिकेट और फिल्म जगत की कई हस्तियां
आई थीं लेकिन जिस जोड़ी पर नजरें जाकर टिक गईं वो थी अनुष्का शर्मा और
विराट कोहली की एंट्री. ब्लैक और वाइट के कलर कॉन्ट्रास्ट की ड्रेस में
नजर आए विराट और अनुष्का इस पार्टी में हाथ में हाथ पकड़े नजर आए.
इस खास पार्टी में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी अंजलि के साथ पहुंचे.
युवराज सिंह इस पार्टी में अकेले ही नजर आएं उनकी वाइफ हेजेल कीच इस मौके पर नजर नहीं आईं.
इस मौके पर मंदिरा बेदी पिंक ड्रेस में नजर आईं.
बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल भी जहीर की पार्टी का हिस्सा बने.
बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी भी वाइफ मारिया गोरेटी के साथ नजर आए.
अभिनेत्री रविना टंडन अपने पति अनिल के साथ यहां पहुंचीं.
मशहूर एंकर गौरव कपूर भी अपनी पत्नी किरत के साथ पार्टी में आएं. इसी के साथ इस पार्टी में प्राची देसाई, विद्या मालवदे और टेलीविजन अभिनेता इकबाल खान भी पार्टी में नजर आए. मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी ने भी पार्टी में शिरकत की. आगे की स्लाइड्स में देखे इस पार्टी के PHOTOS-