नए साल का जश्न मनाने के लिए बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने मुंबई की भीड़-भाड़ से दूर विदेश जाना ही बेहतर समझा.
श्रीदेवी ने नए साल का जश्न अपने पति बोनी कपूर और दोनों बेटियों जाह्नवी और खुशी के साथ मालदीव में मनाया. उन्होंने अपनी छुट्टियों की तस्वीरें ट्विटर पर अपने फैन्स के साथ शेयर की हैं.
तस्वीरों में श्रीदेवी ब्लैक स्विमसूट में बहुत फिट नजर आईं. उनकी बेटियां बिकनी और शॉर्ट्स पहने दिखीं. श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी ने भी बिकनी में अपनी हॉट मॉम को पूरी टक्कर दी.
श्रीदेवी ने फैमिली फोटो में कैप्शन दिया 'ए टाइम ऑफ टुगेदरनेस'. उन्होंने फैन्स को नए साल की शुभकामनाएं भी दीं.
टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस 7' के घर में अपनी मोहब्बत को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले गौहर खान और कुशाल टंडन घर से बाहर आने के बाद भी सुर्खियों में हैं. दोनों ने गोवा में जाकर एक साथ नए साल का जश्न मनाया और अपने फैन्स के साथ वहां की तस्वीरें भी शेयर की.
कुशाल और गौहर ने बिग बॉस के घर में ही अपने प्यार का इजहार किया और अब देख कर लग रहा है कि दोनों इस रिश्ते को आगे बढ़ाना चाहते हैं.
ट्विटर पर गौहर और कुशाल 'गौशाल' के नाम से अपने पोस्ट ट्वीट कर रहे हैं.
31 दिसंबर 2013 को कुशाल ने ट्वीट किया, 'गौशाल के फैन्स को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं. भगवान आप सब का भला करे. 'इसी तरह गौहर ने भी ट्वीट किया, 'गौशाल की तरफ से प्यारे फैन्स को बहुत सारा प्यार...'
गौहर ने अपने और कुशाल के रिश्ते को लेकर कहा, 'मेरे और कुशाल के बीच जो है, वो है और इसे मैं किसी से छुपा नहीं रही हूं और गुमराह भी नहीं कर रही.'
अमिताभ बच्चन ने नए साल के मौके पर अपने फैन्स के लिए अपने जवानी के दिनों की तस्वीर पोस्ट की और उन्हें नए साल की शुभकामनाएं दीं.
तापसी पन्नू ने भी नए साल का जश्न देश से बाहर मनाया और अपनी तस्वीर ट्विटर के साथ शेयर की.
मलिका शेहरावत भी नए साल के मौके पर मुंबई से बाहर थीं.