अर्जुन कपूर के बर्थडे पर रात को उनको सरप्राइज देने के लिए इंडस्ट्री के कुछ खास दोस्त उनके
घर पहुंचे. इनमें रणवीर सिंह और रणबीर कपूर के साथ आदित्य रॉय कपूर भी थे.
अब रणवीर सिंह के नेचर तो हम वाकिफ हैं ही. वह टिकते कहां हैं! अब उत्साह में आकर उन्होंने
आदित्य रॉय कपूर के साथ कुछ ऐसा कर दिया कि अर्जुन भी देखते ही रह गए.
रणवीर सिंह उस समय आदित्य कपूर के बेहद पास आ गए और देखने से तो लग रहा है कि
उन्होंने आदित्य को किस किया.
हालांकि ये सब मजाक था लेकिन रणवीर के मजाक कई बार इतने ज्यादा हो जाते हैं कि सामने
वाला ब्लश करने लगता है. ऐसा दीपिका पादुकोण के साथ भी हो चुका है.
वहीं अर्जुन को विश करने के लिए रणवीर एक बार फिर अपने तरीके के फैशन में पहुंचे थे.
शायद उनको लग रहा था कि उनका चश्मा कटरीना की फिल्म के गाने को थोड़ा बदल सकता है.
रणबीर कपूर भी अर्जुन को विश करने देर रात आए थे. रणवीर की तुलना में रणबीर की ड्रेस काफी फॉर्मल लग रही थी.
सूट बूट में करण जौहर भी अर्जुन कपूर को बर्थडे की बधाई देने आए थे.
वहीं अर्जुन कपूर के चाचा संजय कपूर भी इन यंग स्टार्स के बीच नजर आए.
Pics: Yogen Shah