scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

फुटबॉल में भी विराट-धोनी का दबदबा, रणबीर की टीम को हराया

फुटबॉल में भी विराट-धोनी का दबदबा, रणबीर की टीम को हराया
  • 1/7
क्रिकेट और बॉलीवुड की दुनिया के दिग्गजों ने रविवार को चैरिटी फुटबॉली मैच में जोर-आजमाइश की. ये सेलिब्रिटी क्लासिको मैच मुंबई के शाहजी राजे भोसले स्टेडियम में खेला गया. एक ओर थी विराट कोहली की टीम तो दूसरी ओर थी रणबीर कपूर की टीम.
फुटबॉल में भी विराट-धोनी का दबदबा, रणबीर की टीम को हराया
  • 2/7
मैच का परिणाम फिल्म सितारों के लिए अच्छा नहीं रहा. विराट की कप्तानी वाली ऑल हार्ट्स ने रणबीर कपूर की टीम ऑल स्टार्स टीम को 7-3 से हरा दिया.
फुटबॉल में भी विराट-धोनी का दबदबा, रणबीर की टीम को हराया
  • 3/7
बता दें कि ऑल हार्ट्स की टीम से सबसे ज्यादा दो गोल एमएस धोनी और अनिरुद्ध श्रीकांत ने किए. वहीं विराट कोहली और केदार जाधव ने भी 1-1 गोल दागा.
Advertisement
फुटबॉल में भी विराट-धोनी का दबदबा, रणबीर की टीम को हराया
  • 4/7
क्र‍िकेट में हिटर समझे जाने वाले धोनी ने यहां भी अपना कारनामा दिखाया. उन्होंने पहला गोल 7वें मिनट में किया. धोनी ने गोल पोस्ट की ओर शॉट लगाया, जो कि गोल पोस्ट के अंदर चला गया.
फुटबॉल में भी विराट-धोनी का दबदबा, रणबीर की टीम को हराया
  • 5/7
इसी के साथ ऑल हार्ट्स को 1-0 की बढ़त मिल गई. 39वें मिनट में एक बार फिर एम एस धोनी गोल किया. उनका ये गोल देखकर दर्शक दंग रह गए. धोनी ने किसी प्रोफेशनल फुटबाॅलर की तरह ये गोल दागा था.
फुटबॉल में भी विराट-धोनी का दबदबा, रणबीर की टीम को हराया
  • 6/7
ये मैच अभिषेक बच्चन और विराट कोहली की फाउंडेशन चैरिटी के लिए फंड इट्ठा करने उद्देश्य से खेला गया है.
फुटबॉल में भी विराट-धोनी का दबदबा, रणबीर की टीम को हराया
  • 7/7
बता दें कि क्रि‍केटर होने से पहले धोनी फुटबॉलर हुआ करते थे. वे गोलकीपर की भूमिका में होते थे. लेकिन उनकी किस्मत में क्र‍िकेट का विकेटकीपर होना लिखा था.
Advertisement
Advertisement