दीया मिर्जा, डेविड धवन, मोहित मारवाह मुंबई के लाइटबॉक्स स्टूडियो में फिल्म 'बॉबी जासूस' की स्क्रीनिंग के लिए पहुंचे.
कैमरे को पोज देती खूबसूरत दीया मिर्जा.
इस स्क्रीनिंग में बॉलीवुड के सितारे शामिल हुए.
स्क्रीनिंग में डेविड धवन की पत्नी करुणा धवन, अमृता पुरी, सारा जेन डियास, अतुल कस्बेकर, सलीम मर्चेंट, गोल्डी बहल और कुणाल रावत भी पहुंचे.
'बॉबी जासूस' का निर्माण दीया और उनके मंगेतर साहिल सांगा के बैनर बॉन फायर इंटरटेनमेंट के तहत हुआ है.
डेविड धवन नारंगी रंग की टीशर्ट पहने पहुंचे.
फिल्म का निर्देशन समर शेख ने किया है. फिल्म 4 जुलाई को रिलीज हो रही है.
इसे भारत की पहली जासूसी फिल्म बताया जा रहा है.