मुंबई के जुहू इलाके में पीवीआर सीनेमा में 'द शौकीन्स' की स्क्रीनिंग हुई जहां फिल्म की पूरी स्टारकास्ट मौजूद थी.
डायरेक्टर तिग्मांशु धुलिया ने अन्नू कपूर के साथ स्क्रीनिंग पर कई पोज किए.
अनुपम खेर भी फॉर्मल ड्रेस में काफी जच रहे थे.
अनु कपूर को सिंगर जसपिंदर नरूला ने भी 'द शौकीन्स' की स्क्रीनिंग पर बधाई दी.
द शौकीन्स की लीड एक्ट्रेस लीजा अपने कैजुअल्स में अलग ही दिख रहीं थी.
एक्टर पीयूष मिश्रा भी कैमरे के सामने खुलकर पोज देते नजर आए.
डायरेक्टर साजिद खान भी स्क्रीनिंग पर मौजूद थे.
एक्टर और सिंगर अली जफर ने भी वहां पहुंचकर फिल्म की टीम को बधाई दी.
कैरेक्टर अार्टिस्ट और डायरेक्टर सतीश शाह ने सबसे मुलाकात की.