scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

कभी इन बिग बॉस सेलेब्स में दिखा शानदार बॉन्ड, रिश्ता बिगड़ा, फिर बनाई दूरी

कभी इन बिग बॉस सेलेब्स में दिखा शानदार बॉन्ड, रिश्ता बिगड़ा, फिर बनाई दूरी
  • 1/8
बिग बॉस में कई रिश्ते बनते तो कई बिगड़ते हैं. कभी रिश्ते शो में ही खत्म हो जाते हैं. तो कभी शो से निकलने के बाद कंटेस्टेंट्स के बीच बातचीत बंद हो जाती है. हम बात करेंगे बिग बॉस में देखी गई उन पॉपुलर दोस्ती के बारे में, जो शो से निकलने के बाद कायम नहीं रह पाई. कभी शो के हाईलाइट रहे ये सेलेब्स अब आपस में बात नहीं करते हैं. उनका आपस में रिश्ता खराब हो चुका है.
कभी इन बिग बॉस सेलेब्स में दिखा शानदार बॉन्ड, रिश्ता बिगड़ा, फिर बनाई दूरी
  • 2/8
सबसे पहले बात करते हैं सीजन 13 की चर्चित जोड़ी पारस छाबड़ा और शहनाज गिल की. शुरुआत में पारस-शहनाज अच्छे दोस्त थे. दोनों ने लव एंगल बनाने की भी कोशिश की. शो में एक बार शहनाज ने पारस से प्यार करने की बात भी कबूल थी. लेकिन जैसे पारस माहिरा के करीब आने लगे, शहनाज सिद्धार्थ के करीब होती गईं. बिग बॉस के बाद दोनों स्वयंवर शो में दिखे. जहां दोनों ने ही एक-दूसरे को भला बुरा कहा. पारस और शहनाज के बीच रिश्ता अब काफी खराब हो गया है.
कभी इन बिग बॉस सेलेब्स में दिखा शानदार बॉन्ड, रिश्ता बिगड़ा, फिर बनाई दूरी
  • 3/8
सीजन 13 में एक और स्ट्रॉन्ग बॉन्ड बना था. वो था आसिम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला का. दोनों को राम लक्ष्मण की जोड़ी कहा जाता था. लेकिन जितनी गहरी उनकी दोस्ती थी बाद में उनकी दुश्मनी भी जबरदस्त दिखी. हालांकि शो खत्म होने के बाद दोनों के बीच झगड़ा खत्म हो गया है. लेकिन वो एक-दूसरे से बात नहीं करते.

Advertisement
कभी इन बिग बॉस सेलेब्स में दिखा शानदार बॉन्ड, रिश्ता बिगड़ा, फिर बनाई दूरी
  • 4/8
बिग बॉस 13 में शेफाली जरीवाला और आसिम रियाज के बीच भी अच्छी दोस्ती थी. दोनों ने साथ में कई शानदार मोमेंट्स बिताए. लेकिन शो के दौरान ही उनकी दोस्ती में तल्खियां देखने को मिली. शेफाली के पति पराग त्यागी ने तो आसिम को पीटने की धमकी भी दी थी. रियल लाइफ में अब दोनों ने एक-दूसरे से दूरी ही बना रखी है. शो खत्म होने के बाद वे साथ में नहीं दिखे हैं.

कभी इन बिग बॉस सेलेब्स में दिखा शानदार बॉन्ड, रिश्ता बिगड़ा, फिर बनाई दूरी
  • 5/8
बिग बॉस 12 में श्रीसंत और दीपिका कक्कड़ इब्राहिम के बीच शानदार बॉन्ड दिखा था. दोनों ने शो में भाई बहन का रिश्ता शेयर किया था. शो खत्म होने के बाद कुछ समय तक वे संपर्क में रहे. मुलाकातें कीं, लेकिन फिर दोनों ने बात करनी बंद कर दी. हाल ही में श्रीसंत ने बताया कि उनकी दीपिका से बात नहीं होती है. उन्होंने दीपिका को अपनी बेटी के जन्मदिन पर बुलाया था लेकिन वो नहीं आईं. इसके बाद से दोनों ने कभी बात नहीं की.
कभी इन बिग बॉस सेलेब्स में दिखा शानदार बॉन्ड, रिश्ता बिगड़ा, फिर बनाई दूरी
  • 6/8
सीजन 5 में जूही परमार और महक चहल अच्छे दोस्त थे. दोनों की दोस्ती तब खराब हुई थी जब महक को पता चला कि जूही दूसरे लोगों से उनकी बुराई करती हैं. उनके रिश्ते आज भी खराब बताए जाते हैं.


कभी इन बिग बॉस सेलेब्स में दिखा शानदार बॉन्ड, रिश्ता बिगड़ा, फिर बनाई दूरी
  • 7/8

बिग बॉस में इमाम सिद्दीकी और करिश्मा कोटक के बीच अच्छा बॉन्ड दिखा था. दोनों के बीच चीजें तब बिगड़ी जब करिश्मा ने आरोप पर लगाया कि इमाम पब्लिसिटी के लिए नाटक करते हैं. शो में बिगड़े उनके रिश्ते आज भी खराब बताए जाते हैं.
कभी इन बिग बॉस सेलेब्स में दिखा शानदार बॉन्ड, रिश्ता बिगड़ा, फिर बनाई दूरी
  • 8/8

बिग बॉस में करिश्मा तन्ना की सुशांत दिगविकर संग अच्छी बॉन्डिंग थी. लेकिन शो में एक टास्क के दौरान करिश्मा ने सुशांत की बजाय अपने मेकअप को चुना. इसके बाद से दोनों की दोस्ती खराब हो गई. रिपोर्ट्स हैं कि वे आज भी बात नहीं करते हैं.
Advertisement
Advertisement