scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

ट्रोल्स के फेवरेट हैं ये सेलेब्स, विवादित बयान से बटोरते हैं सुर्खियां

ट्रोल्स के फेवरेट हैं ये सेलेब्स, विवादित बयान से बटोरते हैं सुर्खियां
  • 1/8
ग्लैमर इंडस्ट्री में एंट्री करने वाला हर शख्स लाइमलाइट और फेम का दीवाना होता है. वे अपने काम से हो या बयानों से चर्चा में रहना चाहते हैं. इससे सितारों की भीड़ में उनके वजूद का पता जो चलता है. लेकिन कई चेहरे ऐसे होते हैं जो काम के बलबूते अपनी पहचान नहीं बना पाते. बाद में उनके पास एक ही जरिया बचता है विवादों में रहना.


फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में कई सेलेब्स ऐसे हैं जो अपने विवादित बयानों की बदौलत सुर्खियों में बने रहते हैं. ये सेलेब्स अक्सर ट्रोल्स के निशाने पर होते हैं. चलिए जानते हैं ऐसे ही सेलेब्स के बारे में.


ट्रोल्स के फेवरेट हैं ये सेलेब्स, विवादित बयान से बटोरते हैं सुर्खियां
  • 2/8
इस लिस्ट में सबसे पहले बात करते हैं कमाल राशिद खान की. केआरके, जो कि खुद को फिल्म क्रिटिक बताते हैं. असलियत में वे एक्टिंग, राइटिंग, प्रोडक्शन जैसे हर फील्ड में नाकामयाब रहे. इसके बाद उन्होंने फेम में रहने के लिए दूसरे सेलेब्स के खिलाफ बयानबाजी करने का काम शुरू किया.
ट्रोल्स के फेवरेट हैं ये सेलेब्स, विवादित बयान से बटोरते हैं सुर्खियां
  • 3/8
इसकी बदौलत वे चर्चा में रहने लगे. अब केआरके को ये फॉर्मूला जमने लगा. फ्लॉप होने के बाद भी उन्हें पॉपुलर होने का मौका जो मिल रहा था. वे अपनी वेबसाइट, सोशल मीडिया और यू-ट्यूब चैनल पर फिल्मी-टीवी सितारों को ट्रोल करते हैं. गालीगलौच करते हैं, विवादित बयान देते हैं. इन दिनों भी वे सुशांत सिंह मामले को लेकर चर्चा में हैं.
Advertisement
ट्रोल्स के फेवरेट हैं ये सेलेब्स, विवादित बयान से बटोरते हैं सुर्खियां
  • 4/8
राखी सांवत को ड्रामा क्वीन भी कहा जाता है. पब्लिसिटी और लाइमलाइट में आने के लिए वे कुछ भी करती हैं. चाहे बेतुके बयान देना हो, ड्रामेबाजी करना हो या अजीबोगरीब वीडियो बनाना. राखी ने शादी का ड्रामा कर खूब सुर्खियां बटोरीं. हालांकि उनकी ये शादी रियल है या फेक, इस पर लोगों को आज भी संदेह है.
ट्रोल्स के फेवरेट हैं ये सेलेब्स, विवादित बयान से बटोरते हैं सुर्खियां
  • 5/8
कॉमेडियन दीपक कलाल भी नंबर वन ड्रामेबाज हैं. उन्होंने पब्लिसिटी के लिए राखी सावंत से शादी करने का भी नाटक किया था. बाद में दोनों ने ब्रेकअप होने की बात कही. दीपक कलाल इंस्टा पर अतरंगी और बेतुके वीडियो पोस्ट करते हैं. उन्हें खूब ट्रोल किया जाता है. वे वीडियो में गालियों के साथ अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल करते हैं.
ट्रोल्स के फेवरेट हैं ये सेलेब्स, विवादित बयान से बटोरते हैं सुर्खियां
  • 6/8
पायल रोहतगी बतौर एक्ट्रेस तो इंडस्ट्री में मुकाम नहीं हासिल कर पाईं. लेकिन अब वे अपने राष्ट्रवादी और हिंदुत्व से जुड़े बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं. बीजेपी की सपोर्टर पायल दूसरी राजनीतिक पार्टियों के साथ फिल्म इंडस्ट्री के लोगों को भी आड़े हाथों लेती हैं. विवादित और भड़काऊ बयानों की वजह से कई बार पायल का ट्विटर अकाउंट भी सस्पेंड हो चुका है.
ट्रोल्स के फेवरेट हैं ये सेलेब्स, विवादित बयान से बटोरते हैं सुर्खियां
  • 7/8
हिंदुस्तानी भाऊ यानि विकास पाठक अपने गालीगलौच भरे वीडियोज की वजह से इंटरनेट सेंसेशन बने. वे पॉपुलर यूट्यूबर हैं. अक्सर भारत-पाकिस्तान और राष्ट्रभक्ति के मुद्दे पर वीडियो बनाकर यूट्यूब पर डालते हैं. उनके वीडियो में खूब गाली-गलौच होती है. अभद्र भाषा को लेकर उन्हें ट्रोल भी किया जाता है. पिछले दिनों भाऊ ने एकता कपूर और अनुष्का शर्मा के प्रोजेक्ट पर निशाना साधा. इसे कुछ लोगों ने भाऊ का पब्लिसिटी स्टंट भी बताया.


ट्रोल्स के फेवरेट हैं ये सेलेब्स, विवादित बयान से बटोरते हैं सुर्खियां
  • 8/8
मॉडल और एक्ट्रेस रहीं सोफिया हयात को इंडस्ट्री में खास पहचान नहीं मिली. इसके बाद 2016 में सोफिया ने नन बनने का फैसला लिया. लेकिन नन बन चुकीं सोफिया अपनी बोल्ड फोटोज शेयर करने पर अक्सर ट्रोल होती हैं.


PHOTOS: INSTAGRAM
Advertisement
Advertisement