scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

मशहूर सितारों की डिप्रेशन से जंग, कोई जीता तो किसी ने हारी जिंदगी

मशहूर सितारों की डिप्रेशन से जंग, कोई जीता तो किसी ने हारी जिंदगी
  • 1/10
सफल करियर और शोहरत हासिल करने के बाद भी सुशांत सिंह राजपूत को जिंदगी में कुछ ऐसा खटक रहा था, जिसकी वजह से उन्होंने 34 साल की उम्र में खुदकुशी कर ली. सुशांत का पिछले 6 महीने से डिप्रेशन का इलाज चल रहा था. लेकिन अंत में उन्होंने 14 जून को जिंदगी के आगे घुटने टेक दिए.


सुशांत से पहले भी फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में ऐसे कई सितारे रहे हैं जो डिप्रेशन का शिकार हुए. कुछ सेलेब्स ने सुशांत की ही तरह जिंदगी खत्म कर ली और कईयों ने डिप्रेशन को मात देकर जिंदगी को चुना.
मशहूर सितारों की डिप्रेशन से जंग, कोई जीता तो किसी ने हारी जिंदगी
  • 2/10
दीपिका पादुकोण
अपने करियर के पीक पर दीपिका डिप्रेशन झेल रही थीं. रणबीर कपूर से ब्रेकअप के बाद दीपिका डिप्रेशड हो गई थीं. इस मानसिक बीमारी से दीपिका की जंग हर किसी के लिए मिसाल है. कई मौकों पर दीपिका मानसिक तनाव पर बोल चुकी हैं. तनाव से उन्हें बाहर निकालने में उनके परिवार का खास योगदान रहा.
मशहूर सितारों की डिप्रेशन से जंग, कोई जीता तो किसी ने हारी जिंदगी
  • 3/10
इलियाना डिक्रूज
इलियाना डिक्रूज भी अपने डिप्रेशन को लेकर खुलकर बात कर चुकी हैं. इलियाना ने बताया था कि उनकी जिंदगी में ऐसा भी वक्त आया था, जब वे हर दिन आत्महत्या करने के बारे में सोचती थीं. इलियाना अपनी फिजीक को लेकर दुखी थीं.  इलियाना को ठुकराए जाने का डर सताता था. बाद में इलियाना को मालूम पड़ा कि वे डिप्रेशन और बॉडी डिस्मॉर्फिक डिसऑर्डर से पीड़ित थीं.
Advertisement
मशहूर सितारों की डिप्रेशन से जंग, कोई जीता तो किसी ने हारी जिंदगी
  • 4/10
कुशल पंजाबी
टीवी एक्टर कुशल पंजाबी ने 42 साल की उम्र में खुदकुशी की थी. कुशल डिप्रेशन से गुजर रहे थे. तमाम रिपोर्ट्स में उनके सुसाइड की वजह आर्थिक तंगी, प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ में तनाव बताया गया था. कुशल ने सुसाइड नोट में किसी को अपनी मौत का जिम्मेदार नहीं ठहराया था.
मशहूर सितारों की डिप्रेशन से जंग, कोई जीता तो किसी ने हारी जिंदगी
  • 5/10
प्रेक्षा मेहता
लॉकडाउन के दौरान टीवी एक्ट्रेस प्रेक्षा मेहता ने अपने घर में खुदकुशी की. एक्ट्रेस के पिता के मुताबिक, कोरोना काल में प्रेक्षा काम ना मिलने को लेकर चिंतित थी. जिसके चलते डिप्रेशन में आकर प्रेक्षा ने अपनी जान दे दी. मुंबई में अपने सपनों को पूरा करने आई प्रेक्षा का सफल करियर जीने का सपना उन्हें टूटता दिख रहा था.
मशहूर सितारों की डिप्रेशन से जंग, कोई जीता तो किसी ने हारी जिंदगी
  • 6/10
मनमीत ग्रेवाल
लॉकडाउन के दौरान एक्टर मनमीत ग्रेवाल ने भी डिप्रेशन के चलते आत्महत्या की. सब टीवी के शो आदत से मजबूर में काम करने वाले मनमीत ने डिप्रेशन और आर्थिक तंगी के चलते अपनी जान दी.  शूटिंग ठप होने की वजह से मनमीत डिप्रेशन में थे. उन्हें कर्ज ना चुका पाने की भी चिंता सता रही थी.
मशहूर सितारों की डिप्रेशन से जंग, कोई जीता तो किसी ने हारी जिंदगी
  • 7/10
जिया खान
एक्ट्रेस जिया खान ने पर्सनल लाइफ की परेशानियों से तंग आकर सुसाइड कर लिया था. जिया की मौत आज तक मिस्ट्री बनी हुई है. बताया गया था कि जिया निजी जिंदगी के चलते तनाव में थीं. आखिरी में उन्होंने अपनी जान देना ही बेहतर समझा.
मशहूर सितारों की डिप्रेशन से जंग, कोई जीता तो किसी ने हारी जिंदगी
  • 8/10
मनीषा कोईराला
अपनी असफल शादी के चलते मनीषा डिप्रेशन में चली गई थीं. लेकिन मनीषा ने ना सिर्फ डिप्रेशन को मात दी, बल्कि एक्ट्रेस ने कैंसर जैसी बड़ी बीमारी से भी जंग लड़कर जिंदगी को नया मौका दिया.

मशहूर सितारों की डिप्रेशन से जंग, कोई जीता तो किसी ने हारी जिंदगी
  • 9/10
टाइगर श्रॉफ
टाइगर श्रॉफ भी डिप्रेशन का शिकार हुए थे. टाइगर ने बताया था कि वे फिल्म फलाइंग जट के फ्लॉप होने के बाद तनाव में चले गए थे. हालांकि जल्द ही वे इस मानसिक बीमारी से उबर गए थे.

Advertisement
मशहूर सितारों की डिप्रेशन से जंग, कोई जीता तो किसी ने हारी जिंदगी
  • 10/10
शाहरुख खान
शाहरुख खान भी तनाव से गुजर चुके हैं. सालों पहले अपने कंधे की चोट के बाद किंग खान डिप्रेशड हो गए थे. इसका खुलासा उन्होंने खुद किया था. शाहरुख के मुताबिक वे खुद को बेहद कमजोर और लाचार महसूस कर रहे थे. हालांकि वे जल्द ही इस बीमारी से बाहर निकल आए थे.
Advertisement
Advertisement