इंडस्ट्री के भाईजान कोई है तो वह सिर्फ सलमान है सलमान है सलमान है. इस बात को कहने के सलमान ने हमें कई मौके दिए हैं. बॉलीवुड के इस भाई ने अपना हाथ जिस पर रखा उसका सिक्का इंडस्ट्री में
चल गया और जिसके सिर से सलमान का हाथ हटा तो समझो उसका बुरा दौर यानी करियर ग्राफ गिरना शुरू हो गया. यही वजह है कि आज इंडस्ट्री का
कोई भी दिग्गज सलमान से पंगा लेने से डरता है. और जिसने पंगा ले लिया उसे पछतावे के अलावा कुछ और हासिल नहीं होता, इसका ताजा उदाहरण है
बॉलीवुड के फेमस सिंगर अरिजीत सिंह.
अरिजीत को इस पंगे का यह
खामियाजा भुगतना पड़ा है कि सलमान ने अपनी फिल्म 'सुल्तान' से उनके गाने को ही हटवा दिया है.
सलमान से विवेक ओबरॉय की नोंक झोंक की खबरें भी बहुत सुर्खियों में रहीं थी. एश्वर्या के प्यार में पागल विवेक ने सलमान से पंगा ले लिया लेकिन
वो यह नहीं जानते थे कि उनके इस कदम से उनके करियर पर कितना असर पड़ेगा. क्योंकि सलमान खान संग क्लैश के बाद विवेक ओबरॉय का करियर
ग्राफ नीचे आने लगा और अब तो जैसे वह इंडस्ट्री से ही गायब हो गए हैं.
साल 2006 में एक रॉकस्टार कंसर्ट में सलमान और जॉन के बीच पंगा हो गया था, इसके बाद दोनों में आज तक अनबन चल रही है. हालांकि सालों
बाद सलमान और जॉन का आमना-सामना हुआ, गले भी मिले, लेकिन सल्लू उन लोगों में से नहीं हैं जो सारी बातें आसानी से भूल जाएं. आज भी सलमान
ने इस स्टार से दूरी बनाकर रखी हुई है और इसका असर जॉन के करियर पर साफतौर से देखा जा सकता है.
शाहरुख और सलमान की कोल्ड वॉर के बारे में शायद ही कोई सिनेप्रेमी ऐसा होगा जिसे यह किस्सा मालूम ना हो. कई सालों तक चलने वाली सलमान और
शाहरुख की इस लड़ाई में दोनों दिग्गजों को एक दूसरे पर बातों ही बातों में तंज कसते देखा जाता रहा है. लेकिन जब शाहरुख को यह लगा कि सलमान की फैन
फॉलोविंग उनसे ज्यादा है और इंडस्ट्री में सलमान का ही सिक्का चलता है तो ऐसे स्टार से पंगा लेने का मतलब है बने बनाए करियर को बिगाड़ना . इसलिए शाहरुख
ने समझदारी दिखाते हुए सलमान से सुलह कर ही ली. लेकिन अभी भी शाहरुख की फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर पिटना जारी है.
सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री ही नहीं बल्कि टीवी इंडस्ट्री में भी सलमान की तूती बोलती है. दरअसल बिग बॉस जैसे रियलिटी शो होस्ट करने वाले सलमान ने
टीवी इंडस्ट्री में भी अपनी एक अलग पहचान बनाई. लेकिन इस इंडस्ट्री में भी जिसने उनसे पंगा लेने की कोशिश की उसे मुंह की ही खानी पड़ी. आपको
याद होगा बिग बॉस के कंटेस्टेंट इमाम सिद्धीकी को यूं तो बिग बॉस की टीआरपी को बढ़ाने का श्रेय दिया जाता रहा. वह दमदार कंटेस्टेट भी थे लेकिन
विनर नहीं बन पाए. इसकी वजह सलमान के साथ शो के दौरान उनके बुरे व्यवहार ने अचानक उनकी फैन फॉलोविंग को नीचे ला खड़ा किया और वह बिग बॉस
जीतते जीतते भी हार गए.
टीवी इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा गौहर खान बिग बॉस विनर चाहे ही रहीं लेकिन शो में सलमान के साथ खराब व्यवहार करना उन्हें भारी पड़ा. क्योंकि
सलमान ने इस शो में जिसे सराहा उन्हें आज बॉलीवुड में अच्छी पहचान और फिल्में मिलीं. जैसे एली अवराम और गौतम गुलाटी. सलमान ने हाल ही में
एली अवराम संग अपने क्लोथ ब्रांड बींग ह्युमन के लिए फोटोशूट भी करवाया है. इसके अलावा सलमान के फैन गौतम गुलाटी भी हाल ही में अजहर फिल्म
में अहम किरदार में नजर आए थे. लेकिन गौहर बिग बॉस विनर होने के बावजूद भी कोई फिल्म हथियाने में नाकाम रही, कहीं यह सलमान की बेरुखी का
तो असर नहीं.