scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

इन सेलिब्रिटीज के साथ हुआ है यौन शोषण...

इन सेलिब्रिटीज के साथ हुआ है यौन शोषण...
  • 1/8
ऐसा नहीं है कि आम लड़कियां ही रेप, यौन शोषण, छेड़छाड़ का शिकार होती हैं. ऐसे कई सेलिब्रिटी भी है, जो कभी ना कभी यौन शोषण का शिकार हुए हैं. इन सेलिब्रिटी ने अपने कड़वे अनुभव को सबके साथ बांटा.
इन सेलिब्रिटीज के साथ हुआ है यौन शोषण...
  • 2/8
पंडित रविशंकर की बेटी अनुष्‍का शंकर ने भी एक बार खुलासा किया कि वह बचपन में यौन शोषण का शिकार हुई हैं. इस घटना से उन्‍हें मानसिक और भावनात्‍मक तौर पर भी चोट पहुंची थी.
इन सेलिब्रिटीज के साथ हुआ है यौन शोषण...
  • 3/8
कल्कि केकलिन ने हाल ही में पूरी दुनिया अपने यौन शोषण की खबर से चौंका दिया. कल्कि ने एक इंटरव्‍यू में खुलासा किया कि बचपन में उनका यौन शोषण हुआ था. उन्‍होंने कहा, 'मुझे नहीं पता कि ये बताना चा‍हिए की नहीं. क्‍योंकि बात सामने आने पर ये हेडलाइन बनेगी, लेकिन मेरे के लिए ये महज हेडलाइन नहीं है, एक ऐसा कड़वा सच है, जिसके साथ मैं बचपन से जी रही हूं.' 
Advertisement
इन सेलिब्रिटीज के साथ हुआ है यौन शोषण...
  • 4/8
जीटीवी में जोधा का किरदार निभाने वाली परिधि शर्मा ने अपने शो के निर्देशक सांताराम वर्मा पर ही यौन उत्‍पीड़न का आरोप लगाया था.
इन सेलिब्रिटीज के साथ हुआ है यौन शोषण...
  • 5/8
'मेरे डैड की मारुति' से बॉलीवुड में कदम रखने वाली हीरोइन रिया चक्रवर्ती अपनी बिल्डिंग की लिफ्ट में ही छेड़छाड़ की शिकार हुई थी. रिया ने इसके लिए पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी.
इन सेलिब्रिटीज के साथ हुआ है यौन शोषण...
  • 6/8
सोफिया हयात भी 10 साल की उम्र में यौन शोषण का शिकार हुई हैं. उनके एक अंकल ने उनका यौन शोषण किया था.
इन सेलिब्रिटीज के साथ हुआ है यौन शोषण...
  • 7/8
बिग बॉस में हिस्सा ले चुकी मशहूर मॉडल, प्लेबॉय मेट और एक्टर पामेल एंडरसन ने कान फिल्म फेस्टिवल के दौरान एक चौंकाने वाला खुलासा किया. बकौल पामेला, जब वह महज छह साल की थीं, तब उनका यौन शोषण हुआ. और यह काम एक महिला ने किया. उसके जिम्मे पामेला की देखभाल करने का काम था. और जब वह 12 साल की थीं, तब उनके साथ बलात्कार किया गया. फिर कुछ ही हफ्तों बाद उनका गैंगरेप भी हुआ.
इन सेलिब्रिटीज के साथ हुआ है यौन शोषण...
  • 8/8
पॉप स्‍टार मैडोना का एक अंजान शख्‍स ने बिल्डिंग की छत पर गन प्‍वांइट पर रेप किया था. यह उनके करियर के शुरुआत का समय था. इस घटना से उन्‍हें बहुत आघात पहुंचा था.
Advertisement
Advertisement