बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस रह चुकीं सेलिना जेटली एक
बार फिर खुशखबरी देने वाले हैं. खबर है कि सेलिना बहुत जल्द ट्विन्स को
जन्म देंगी. सेलिना की प्रेग्नेंसी को 3 महीने हो चुके हैं. बता दें 'नो
एंट्री' जैसी शानदार फिल्म से लाखों लोगों का दिल जीत चुकी ये अदाकारा इससे
पहले भी ट्विन्स को जन्म दे चुकी हैं.
हाल ही में जब सेलिना रूटीन चेकअप के लिए डॉक्टर के पास गईं तो उन्हें पता
चला कि वो फिर से मां बनने वाली हैं. वो भी जुड़वा बच्चों की जिसे जानकर
सेलिना हैरान रह गईं.
साल 2003 में आई फिल्म 'जांनशीं' से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली एक्ट्रेस
सेलिना फिलहाल अपने पति पीटर और दो बच्चों, विंसटन और विराज के साथ दुबई
में रह रही हैं.
सेलिना और उनके पति इस खबर से बेहद खुश हैं. सेलिना फिलहाल लाइम लाइट से दूर अपने पति के साथ रह रही हैं. सेलिना के पति पीटर हाग बिजनेस टायकून और होटेलियर हैं.
सेलिना के पास मुंबई, दुबई और सिंगापुर में अच्छी खासी प्रॉपर्टीज हैं.
वैसे 2008 में उन्होंने गोवा में एक हेरिटेज बंगला भी खरीदा था.
सेलिना का कहना है कि अपनी प्रेग्नेंसी के बाद और भी निखर गई हैं और अब उनके मन में सभी मदर्स के लिए
सम्मान और बढ़ गया है.
इसके अलावा सेलिना एक ऐड कैंपेन के सिलसिले में जल्द ही भारत वापस आ रही हैं और साथ ही वो एक किताब पर भी काम कर रही हैं. इसे वह अगले साल पब्लिश करेंगी. वैसे तब तक हम भी चाहेंगे कि वह अपनी सेहत का ख्याल रखें और उनके ये बच्चे भी एकदम स्वस्थ हों.
सेलिना ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि मेरी मां कहती हैं कि इस दुनिया
में अच्छी मां और अच्छा बाप बनने के लिए कोई तरीका नहीं है. लेकिन अच्छे
पेरेंट्स बनने के तमाम तरीके हैं. मेरा भी हमेशा से मानना रहा है कि पेरेंट
बनने के लिए कोई रूल्स नहीं होते. मेरे पति मेरी प्रेग्नेंसी के वक्त
हमेशा मेरे साथ रहते हैं. शायद हम दोनों ही अपनी जिम्मेदारी अच्छे से
समझते हैं.