सेंसर बोर्ड चीफ के पद से हटने के बावजूद पहलाज निहलानी के फैसले अब तक उनका पीछा कर रहे हैं. जूली 2 से जुड़ने के बाद उन पर अश्लीलता फैलाने को लेकर हमले बढ़ गए हैं.
खुद पर असंस्कारी होने के आरोपों को लेकर सोमवार को पहलाज निहलानी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और जूली 2 के साथ जुड़ने को लेकर सफाई दी. उन्होंने फिल्म को क्लीन एडल्ट बताते हुए कहा कि वो संस्कारी थे, हैं और आगे भी रहेंगे. इस बीच सोशल मीडिया में जूली 2 को लेकर पहलाज का मजाक उड़ाया जा रहा है. एक
ट्विटर यूजर ने उन्हें निर्लज चाचा भी करार दिया.
कई यूजर फिल्म का
पोस्टर शेयर कर उनका मजाक बनाते नजर आए. बता दें कि साफ़-सुथरी और
संस्कारी फिल्मों को लेकर उन्होंने बोर्ड चीफ रहते हुए कई फिल्मों पर कैंची
चलाई. बाबूमोशाय बंदूकबाज जैसी फिल्मों को 48 कट से भी गुजरना पड़ा. शाहरुख
खान की एक फिल्म में इस्तेमाल एक शब्द को लेकर बड़ी कंट्रोवर्सी हुई. बाद
में बोर्ड चीफ के पद से हटाकर उनकी जगह गीतकार प्रसून जोशी को चीफ बनाया
गया. आगे की स्लाइड्स पर आप सोशल मीडिया पर इसे लेकर आ रहे रिएक्शन पढ़ सकते हैं.
खुद पर असंस्कारी होने के आरोपों को लेकर हाल ही में पहलाज निहलानी ने एक
प्रेस कॉन्फ्रेंस की और जूली 2 के साथ जुड़ने को लेकर सफाई दी.
पहलाज निहलानी ने कहा कि वह अब सेंसर बोर्ड के चीफ नहीं हैं इसलिए अब वह अपनी फिल्म जूली
के लिए ए सर्टिफिकेट की मांग कर सकते हैं . उन्होंने कहा कि वह इस फिल्म को
इसलिए डिस्ट्रीब्यूट कर रहे हैं क्योंकि इस फिल्म में कोई भी बोल्ड सीन
शामिल नहीं है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहलाज ने कहा, 'मैं अगर सेंसर चीफ होता तो जूली 2 में कोई कट नहीं लगाता क्योंकि ये एक
एडल्ट फिल्म है. चाहे इसे U/A या U सर्टिफिकेट मिले, लेकिन मैं इसे एडल्ट
फिल्म ही मानता हूं. मैं संस्कारी हूं, मेरा मकसद भी संस्कारी है और आगे भी
संस्कारी ही रहूंगा.'
इतना ही नहीं पहलाज ने ये साफ कहा कि उनकी फिल्म को सेंसर बोर्ड से कोई कट्स नहीं मिलने वाले हैं
और ना ही वह ट्रिब्यूनल और रिवाइजिंग कमेटी में जाएंगे. उन्होंने कहा कि
उनकी फिल्म को A सर्टिफिकेट मिलेगा.
इसी बीच सोशल मीडिया पर उनकी खिंचाई लगातार जारी है. एक यूजर ने जूली के पोस्टर और ट्रेलर को टीम इंडिया की धुआंधार पारी का श्रेय ही दे डाला.