अक्टूबर में सलमान खान बिग बॉस का 11वां सीजन लेकर आ रहे हैं. सीजन में आने वाले कंटेस्टेंट्स की लिस्ट को लेकर सभी की बेकरारी दिन पर दिन बढ़ रही है. इस बीच टीवी के गलियारों से खबर आ रही है कि टीवी शो कसौटी जिंदगी की के अनुराग यानि सिजेन खान बिग बॉस में हिस्सा ले सकते हैं.
इस शो में प्रेरणा और कोमोलिका का किरदार निभा चुकी श्वेता तिवारी और उर्वशी ढोलकिया भी हिस्सा ले चुकी हैं.
एक सूत्र ने बताया कि हर साल मेकर्स मशहूर एक्टर्स को शो के लिए एप्रोच करते हैं. इस बार सिजेन खान को एप्रोच किया गया है. वह काफी समय से टीवी से दूर है और यह शो उनके लिए कमबैक का अच्छा प्लेटफॉर्म होगा. अगर सब कुछ सही रहा तो यकीनन ही सिजेन बिग बॉस का हिस्सा होंगे.
खबरें यह भी हैं कि सिजेन खान &TV के सीरियल 'गंगा' में टीवी एक्ट्रेस अदीति शर्मा के अपोजिट दिखाई देंगे. सिजेन सीरियल में हाई-प्रोफाइल बिजनेसमैन का किरदार निभाएंगे.
पॉपुलर सीरियल कसौटी जिंदगी की के बाद सिजेन खान इंडियन टेलीविजन से गायब हो गए थे. हां, वह पाकिस्तान ने कई शोज में जरुर नजर आए थे. उनके पिता उस्ताद रईस खान एक मशहूर सितार वादक हैं और मां कराची में इंटीरियर डिजायनर. बता दें, सिजेन खान का परिवार पाकिस्तान में रहता है. सिजेन ने मिडिल ईस्ट के भी कई शोज में काम किया है.
सिजेन हमेशा से एक प्राइवेट पर्सन रहे हैं, जिसकी वजह से उन्होंने रियलिटी शोज को नजरअंदाज किया है. जहां सिजेन रुपहले पर्दे से गायब हैं वहीं 'कसौटी जिंदगी की' के बाकी स्टार्स लाइम लाइट में बने हुए हैं.
अगर सिजेन बिग बॉस में एंट्री करते हैं तो यह उनके फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं होगा.