scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

डिप्रेशन में चाहत खन्ना, बोलीं- वीडियो कॉल के जरिए काउंसलर से संपर्क में

डिप्रेशन में चाहत खन्ना, बोलीं- वीडियो कॉल के जरिए काउंसलर से संपर्क में
  • 1/7
बड़े अच्छे लगते हैं फेम एक्ट्रेस चाहत खन्ना सिंगल पेरेंट हैं. उनकी दो बेटियां हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डीएक्टिवेट कर दिया था और बताया था कि वो डिप्रेशन में हैं और वो सोशल मीडिया से दूर रहना चाहती हैं.

डिप्रेशन में चाहत खन्ना, बोलीं- वीडियो कॉल के जरिए काउंसलर से संपर्क में
  • 2/7
अब चाहत खन्ना ने अपने डिप्रेशन के बारे में बात की है. साथ ही उन्होंने कहा कि वो इससे हेल्दी तरीके से बाहर निकल रही हैं. वो वीडियो कॉल्स के जरिए काउंसलर से कनेक्टेड हैं.
डिप्रेशन में चाहत खन्ना, बोलीं- वीडियो कॉल के जरिए काउंसलर से संपर्क में
  • 3/7
इकोनॉमिक टाइम्स को दिए इंटरव्यू में चाहत ने कहा- 'अगर डिप्रेशन के बारे में मैं जानती तो बहुत आसान हो जाता, मेरे और मेरे काउंसलर के लिए. हम नहीं जानते कि यह कहां से आता है, कहां गायब हो जाता है और वापस चला जाता है. मैं इसके बारे में ज्यादा नहीं जानती.'

Advertisement
डिप्रेशन में चाहत खन्ना, बोलीं- वीडियो कॉल के जरिए काउंसलर से संपर्क में
  • 4/7
'सिर्फ इतना है कि मैं इसके साथ डील कर रही हूं और इससे हेल्दी और चैलेंजिंग तरीके से बाहर आ रही हूं. मैं बस पूरी इस फेक दुनिया से बाहर रहना चाहती थी और अपने जीवन में कुछ वास्तविक करना चाहती थी. तो, मैंने सोचा, चलो लोगों, सोशल मीडिया और हर चीज से ब्रेक लेते हैं जो चमकती है. मैं वीडियो कॉल के जरिए अपने काउंसलर के लगातार संपर्क में हूं.'
 
डिप्रेशन में चाहत खन्ना, बोलीं- वीडियो कॉल के जरिए काउंसलर से संपर्क में
  • 5/7
बता दें कि चाहत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी की थी. उसमें चाहत ने लिखा था- नहीं, मैं भाग नहीं रही हूं. बस इतना है कि मैं अपने काम में बिजी हूं, तो मेरी टीम फोटोज पोस्ट करेगी मैं नहीं. पर स्टोरी पर कुछ लोगों को मुंहतोड़ जवाब देना जरूरी था. हम जरा डिप्रेशन में क्या गए, उनका लगा हम मर गए. पिक्चर तो अभी स्टोरीलाइन पर है मेरे दोस्त...
डिप्रेशन में चाहत खन्ना, बोलीं- वीडियो कॉल के जरिए काउंसलर से संपर्क में
  • 6/7
वर्क फ्रंट पर, हाल ही में चाहत मीका सिंह संग म्यूजिक वीडियो में नजर आई थीं. गाना था क्वारंनटीन लव. वीडियो में वो मीका सिंह संग रोमांस करती दिखीं.
डिप्रेशन में चाहत खन्ना, बोलीं- वीडियो कॉल के जरिए काउंसलर से संपर्क में
  • 7/7
फोटोज- इंस्टाग्राम
Advertisement
Advertisement