scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

घरेलू हिंसा का शिकार हो चुकीं चाहत खन्ना ने हटाया पति के नाम का टैटू

घरेलू हिंसा का शिकार हो चुकीं चाहत खन्ना ने हटाया पति के नाम का टैटू
  • 1/10
अपने पार्टनर के नाम का टैटू करवाना एक समय पर काफी ट्रेंड में है. लोग अक्सर प्यार में अपने पार्टनर का नाम टैटू करवाते हैं लेकिन रिश्तों के खत्म होने के बाद यही टैटू उनके लिए परेशानी का सबब बनता है. एक्ट्रेस चाहत खन्ना ने भी अपने एक्स पति फरहान मिर्जा के नाम का टैटू करवाया था, जिससे अब उन्होंने आखिरकार छुटकारा पा लिया है. इस बात की जानकारी चाहत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी है.

घरेलू हिंसा का शिकार हो चुकीं चाहत खन्ना ने हटाया पति के नाम का टैटू
  • 2/10
अपने नए और पुराने टैटू की फोटो चाहत ने शेयर की है. ऐसे में आप देख सकते हैं कि कैसे चाहत के हाथ पर फरहान मिर्जा के नाम का टैटू बना हुआ है. वहीं दूसरी फोटो में उन्होंने इस टैटू को कमल के फूल में तब्दील करवा लिया है. इसके साथ ही उन्होंने लिखा, 'समझदारी. आखिरकार पुराना टैटू चला ही गया.'

घरेलू हिंसा का शिकार हो चुकीं चाहत खन्ना ने हटाया पति के नाम का टैटू
  • 3/10
चाहत और फरहान के रिश्ते में कई दिक्कतें चल रह थीं, जिसके बाद चाहत ने उन्हें छोड़ने का फैसला किया. उन्होंने फरहान पर शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न का आरोप भी लगाया था.

Advertisement
घरेलू हिंसा का शिकार हो चुकीं चाहत खन्ना ने हटाया पति के नाम का टैटू
  • 4/10
इसके बाद दोनों ने तलाक की अर्जी कोर्ट में डाली थी. फिलहाल दोनों अलग हो गए हैं और तलाक फाइनल होना बाकी है. चाहत खन्ना कुछ समय पहले ही अपनी दोनों बेटियों जोहर और अमायरा के साथ अलग घर में शिफ्ट हुई थीं.

घरेलू हिंसा का शिकार हो चुकीं चाहत खन्ना ने हटाया पति के नाम का टैटू
  • 5/10
चाहत ने बॉम्बे टाइम्स से बातचीत में बताया था कि वे किस तरह लंबे समय से अपनी शादी से नाखुश थीं. उन्होंने पति से अलग होने का फैसला रातोरात नहीं लिया. उन्होंने कहा था कि वे तलाक चाहती हैं, लेकिन उनके पति ऐसा नहीं चाहते. चाहत का कहना था कि वे किसी भी कीमत पर अपने पति के साथ नहीं रहना चाहतीं.

घरेलू हिंसा का शिकार हो चुकीं चाहत खन्ना ने हटाया पति के नाम का टैटू
  • 6/10
चाहत ने फरहान पर यौन और मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा- ये सिर्फ शारीरिक शोषण नहीं था, बल्क‍ि फाइनेंशियल और मेंटल भी था. घर के ऐसे माहौल में मैं पागल हो रही थी. उन्होंने मुझ पर वैश्यावृत्त‍ि और को-एक्टर से अफेयर का आरोप लगाया. वे मेरे शो के सेट पर अचानक पहुंच जाते थे और जब मैं अपने को-एक्टर को हग करती या हाथ पकड़ती तो हंगामा खड़ा कर देते थे. एक बार जब को-एक्टर ने मुझे पार्टी में बुलाया तो उन्होंने इसे डेट समझ लिया.

घरेलू हिंसा का शिकार हो चुकीं चाहत खन्ना ने हटाया पति के नाम का टैटू
  • 7/10
चाहत ने फरहान पर यह भी आरोप लगाए कि उनकी तबीयत ठीक न होने की स्थ‍िति में वे उनसे संबंध बनाने को कहते थे. चाहत ने कहा- मैं अगर मर भी रही हूं तो फरहान को कोई फर्क नहीं पड़ता था. मैं अपनी बच्च‍ियों के लिए सहती रही. लेकिन ये घरेलू हिंसा से भी ज्यादा था. उसने मुझे मेरे परिवार से अलग करने की भी कोशिश की. इस सबके बाद मैंने उससे अलग होने का फैसला किया.

घरेलू हिंसा का शिकार हो चुकीं चाहत खन्ना ने हटाया पति के नाम का टैटू
  • 8/10
बता दें कि हाल ही में चाहत खन्ना को इंस्टाग्राम पर काफी ट्रोल किया जा रहा था, जिसके बाद उन्होंने सभी को मुंहतोड़ जवाब दिया और फिर कुछ दिनों के लिए सोशल मीडिया से किनारा कर लिया था. साथ ही उन्होंने अपने डिप्रेशन में होने का हिंट भी दिया था.

घरेलू हिंसा का शिकार हो चुकीं चाहत खन्ना ने हटाया पति के नाम का टैटू
  • 9/10
चाहत खन्ना ने अपनी स्टोरी पर लिखा था, 'मैं भाग नहीं रही हूं मैं बस अपने काम में बिजी हूं. कुछ दिन के लिए मेरी बजाए मेरी टीम तस्वीरें पोस्ट करती रहेगी. लेकिन स्टोरी पर कुछ लोगों को मुंहतोड़ जवाब देना जरूरी था. हम जरा डिप्रेशन में क्या गए उनको लगा हम मर गए. ना. पिक्चर तो अभी स्टोरीलाइन पर ही है मेरे दोस्त. मेरी मां हमेशा मुझसे कहती है कि डरना नहीं लड़ना है और मुंहतोड़ जवाब देना है. लेकिन उनको भी लव एंड लाइट. वो भी दोस्त ही थे कभी किसी जमाने में. रब रखा.'

Advertisement
घरेलू हिंसा का शिकार हो चुकीं चाहत खन्ना ने हटाया पति के नाम का टैटू
  • 10/10
चाहत खन्ना वैसे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वे अपने प्रोजेक्ट्स से जुड़े पोस्ट तो करती ही हैं साथ ही अपने घर की झलकियां भी देती रहती हैं. उन्होंने नई बिल्लियों को भी हाल ही में पाला है, जिनकी ढेरों फोटोज वे शेयर कर रही हैं.

(फोटो में मीका सिंह और चाहत खन्ना)
Advertisement
Advertisement