एक्ट्रेस चाहत खन्ना अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं. एक बार फिर चाहत सुर्खियों में आ गई हैं. दरअसल, सोशल मीडिया पर चाहत ने सिंगर मीका सिंह संग कुछ फोटोज शेयर की हैं.
फोटोज शेयर करते हुए चाहत ने लिखा- Twinning with 🖤 @mikasingh
#quarantinelove #love #chahattkhanna. तस्वीरों में चाहत और मीका के बीच
केमिस्ट्री देखते ही बनती है.
चाहता खन्ना की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. साथ ही सोशल मीडिया पर दोनों के डेटिंग की चर्चा भी आम हो गई.
यूजर्स
चाहते से पूछ रहे हैं ये कब हुआ, कैसे हुआ. वहीं कुछ यूजर उन्हें अच्छा
कपल बता रहे हैं. एक यूजर ने चाहत से पूछा भी क्या आप दोनों एक-दूसरे को
डेट कर रहे हो.
खैर, सच्चाई कुछ और है. स्पॉटबॉय की खबर के
मुताबिक, चाहत और मीका सिंह दोनों साथ में एक म्यूजिक वीडियो में नजर आने
वाले हैं. गाने का टाइटल है क्वारनटीन लव.
एक इंटरव्यू में चाहते ने
बताया कि वो दोनों पड़ोसी हैं, तो इसलिए उन्होंने गाने को घर में ही शूट करने का
प्लान किया. बता दें कि इससे पहले चाहत ने मीका से पियानो बजाना सीखते हुए
कई तस्वीरें शेयर की थी.