शाहरुख की फिल्म 'चक दे इंडिया' की प्रीति सबरवाल यानी कि एक्ट्रेस सागरिका घाटगे का आज जन्मदिन है.
सागरिका का जन्म महाराष्ट्र के कोल्हापुर में 8 जनवरी 1986 को हुआ.
फिल्म 'चक दे इंडिया' में अहम किरदार निभाने के बाद सागरिका रिबॉक ब्रैंड का चहरा भी बनी.
सागरिका कई फैशन मैगजीन और फैशन शो में ग्लैमरस लुक में नजर आईं.
सागरिका को फिल्म 'चक दे इंडिया' के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के अवॉर्ड से नवाजा गया.
2012 में रिलीज हुई फिल्म 'रश' में सागरिका एक्टर इमरान हाश्मी के साथ लीड रोल में नजर आईं.
सागरिका ने सिर्फ बॉलीवुड फिल्मों में ही नहीं बल्कि मराठी फिल्मों में भी अभिनय किया. 2013 में सागरिका मराठी फिल्म 'प्रेमाची घोशटे' में लीड रोल में नजर आईं.
सागरिका बॉलीवुड एक्टर विजेंद्र घाटगे की बेटी हैं.
अपनी मां के साथ सागरिका घटके.
सागरिका पिछले साल रियलिटी टीवी शो खतरों के खिलाड़ी में भी कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आईं. फैशनेबल सागरिका अपनी चोट दिखाते हुए. सागरिका ने चोट पर ड्रेस के साथ मैचिंग बैंडेज लगाई है.
एक्टर इमरान हाश्ामी के साथ पोज देते हुए सागरिका.
यह है सागरिका का सेल्फी लुक.
छुट्टियों के दौरान सागरिका का शॉट्र्स में हॉट लुक.