मुंबई ब्लास्ट मामले में आर्म्ड एक्ट के तहत दोषी पाए गए फिल्म अभिनेता संजय दत्त जेल जाने से पहले नेक काम करने में लगे हैं.
उन्होंने बहन प्रिया और नम्रता के साथ संजय ने डॉक्टर आडवाणी की 'हेल्पिंग हैंड' फाउंडेशन को मोबाइल मैमोग्राफी यूनिट भेंट की.
संजय और प्रिया ने यह मोबाइल यूनिट नर्गिस दत्त मैमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से डोनेट की.
संजय दत्त को अभी साढ़े तीन साल जेल में बिताने हैं.
जेल जाने से पहले संजय अपने सभी असाइनमेंट्स पूरे कर रहे हैं.
इस मौके पर संजय ने अपने फैन्स से भी बातचीत की.
संजय अपनी सभी फिल्मों की शूटिंग भी जल्दी-जल्दी निपटा रहे हैं.
सुप्रीम कोर्ट द्वारा दी गई मोहलत के बाद संजय को 18 मई तक सरेंडर करना है.