बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा खान ने एक कार्यक्रम में 'नील परी' के रूप में सबका मन मोह लिया.
मलाइका 'ताइवान ऐक्सिलेंस केयर्स' अभियान के दौरान नीले गाउन में नजर आईं, जो उन पर खूब फब रहा था.
मलाइका की मोहक अदाओं को देखकर दर्शक चकित रह गए.
मलाइका की फिटेनस देखकर यह अंदाजा नहीं लगाया जा सकता कि वे एक बच्चे की मां हैं.
वे फिलहाल अपना घर और फिल्मी करियर, दोनों ही बेहतर तरीके से संभाल रही हैं.
हाल ही में फिल्म 'हाउसफुल 2' और 'दबंग 2' में मलाइका अरोड़ा खान ने काफी तारीफ बटोरी.
उम्मीद है कि बॉलीवुड में आने वाले दिनों में भी मलाइका का जादू चलता ही रहेगा.