टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा ने जून 2019 को सुष्मिता सेन के भाई राजीव से शादी की थी. दोनों की ग्रैंड वेडिंग काफी समय पर सोशल मीडिया की हाईलाइट बनी रही. लेकिन अब 1 साल में ही राजीव-चारू की शादी में खटपट शुरू हो गई है. दोनों के बीच कुछ भी ठीक नहीं है.
चारू का आरोप है कि राजीव सेन उन्हें मुंबई वाले घर में छोड़कर दिल्ली चले गए हैं. चारू दोनों के बीच की दिक्कतों को सुलझाना चाहती हैं. लेकिन राजीव उनका फोन नहीं उठा रहे हैं.
अलगाव की खबरों पर सबसे पहले राजीव का बयान सामने आया था. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि चारू को कोई उनकी करीबी भड़का रहा है. चारू बेहद सीधी-सादी और भोली लड़की है. राजीव ने उस दावे को भी खारिज किया जिमसें उनके मुंबई घर को छोड़ने की बात कही गई.
राजीव के इन बयानों पर चारू ने चुप्पी तोड़ी है. चारू ने कहा- कोई मुझे नहीं भड़का रहा है. मैं इतनी मैच्योर हूं कि अपने फैसले खुद ले सकती हूं.
मैं हमेशा से अपने फैसले खुद लेती आई हूं. शायद किसी ने राजीव को भड़काया है तभी तो उन्होंने सोशल मीडिया से हमारी सभी तस्वीरें डिलीट कीं.
अगर राजीव को लगता है कि मैं भोली हूं और कोई भी मुझे भड़का सकता है. तो ऐसी मुश्किल घड़ी में क्यों राजीव ने मुझे अकेला छोड़ा? इस समय परिवार को साथ खड़ा होना चाहिए.
लेकिन राजीव तो हमारी पहली वेडिंग एनिवर्सरी से कुछ दिन पहले घर छोड़कर दिल्ली चले गए. राजीव को गए कई दिन बीत चुके हैं. वे ऐसा क्यों कर रहे हैं?
शक का कोई इलाज नहीं है. ऐसा क्यों हुआ, किस वजह से हुआ? हमारे रिश्ते में क्या दिक्कतें हैं, काफी सारी बातें हैं जिनपर मैं बात कर सकती हूं. लेकिन मैं अपनी पर्सनल लाइफ को पब्लिक नहीं करना चाहती.
चारू ने कहा- मैं नहीं चाहती लोग मेरी पर्सनल लाइफ पर गॉसिप करें. खैर, राजीव और चारू की शादीशुदा जिंदगी में खटपट की खबरें काफी पहले भी आती रही हैं. लेकिन थोड़े दिनों बाद वे साथ आ जाते थे.
लेकिन इस बार मामला ज्यादा ही लंबा खिंच गया है. दोनों के रिश्ते में आई ये मनमुटाव कब ठीक होगी, इसका सभी को इंतजार है.