सुष्मिता सेन की भाभी चारू असोपा ने पिछले दिनों इंस्टा पर पति राजीव संग इंटीमेट तस्वीरें शेयर की थीं. लेकिन ये रोमांटिक तस्वीरें शेयर करना उन्हें भारी पड़ा था. कपल की इन तस्वीरों को लोगों ने खूब ट्रोल किया था. अब चारू असोपा ने हेटर्स को करारा जवाब दिया है.
चारू ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा- मुझे ये समझ नहीं आता है. जियो और जीने दो यार. इन दिनों लोग काफी ज्यादा नेगेटिव हो गए हैं. आप बस यही कर सकते हो कि इन सबसे आगे बढ़ो. नेगेटिविटी को खुद पर हावी ना होने दो.
चारू ने कहा- मुझे लगता है इस समय लोग बहुत परेशान हैं. इसकी वजह कोरोना वायरस है. ऐसे में सेलेब्स लोगों का आसान टारगेट हैं.
बता दें, जो तस्वीरें चारू ने शेयर की थीं उनमें कपल किस करते हुए दिखा था. ट्रोलर्स ने इन तस्वीरों को काफी ज्यादा प्राइवेट बताया था.
एक यूजर ने तो ये तक लिखा कि आप लोग एक रूम ले लीजिए. वहीं दूसरे यूजर ने चारू के लिए लिखा- क्या होगा अगर आपके ससुरजी ये तस्वीरें देख लेंगे?
चारू ने ये भी बताया कि वे लॉकडाउन खुलने के बाद क्या करेंगी? बकौल चारू- मैं लंबी ड्राइव पर जाऊंगी, कुछ अच्छा खाऊंगी.
क्वारनटीन में चारू अपने पति राजीव संग क्वॉलिटी टाइम बिता रही हैं. दोनों की पिछले साल शादी हुई थी. चारू और राजीव अपनी रोमांटिक तस्वीरें अक्सर शेयर करते रहते हैं.
लॉकडाउन में चारू अपने पति के लिए कुकिंग कर रही हैं. वहीं राजीव भी चारू की घर के कामों में खूब मदद कर रहे हैं. चारू घर पर किताबें भी पढ़ती हैं. वहीं राजीव गाने सुनते हैं.
PHOTOS: INSTAGRAM