scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

चर्चा में दीपिका पादुकोण का रेट्रो लुक, मेघना संग मनाया नेशनल पॉपकॉर्न डे

चर्चा में दीपिका पादुकोण का रेट्रो लुक, मेघना संग मनाया नेशनल पॉपकॉर्न डे
  • 1/7
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी फिल्म छपाक के प्रमोशन में जमकर मेहनत कर रही हैं. फिल्म 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और इसे क्रिटिक्स से खूब सराहना मिली है. हालांकि फिल्म बिजनेस के लिहाज से कुछ खास अच्छा नहीं करती दिख रही है. दीपिका हाल ही में मुंबई के एक इवेंट में रेट्रो लुक में नजर आईं और उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही हैं.
चर्चा में दीपिका पादुकोण का रेट्रो लुक, मेघना संग मनाया नेशनल पॉपकॉर्न डे
  • 2/7
उन्होंने पोल्का डॉट्स वाली ड्रेस पहनी हुई है और बन बनाया हुआ है. सिर पर उन्होंने एक रिबन भी लगाया हुआ है जो कि काफी क्यूट लग रहा है.
चर्चा में दीपिका पादुकोण का रेट्रो लुक, मेघना संग मनाया नेशनल पॉपकॉर्न डे
  • 3/7
ये इवेंट था नेशनल पॉपकॉर्न डे का और इसे सिनेपॉलिस ने ऑर्गनाइज कराया था. दीपिका अपने लुक के चलते इस इवेंट में छाई रहीं. उनकी इस ड्रेस की कीमत तकरीबन 71 हजार रुपये बताई जा रही है.
Advertisement
चर्चा में दीपिका पादुकोण का रेट्रो लुक, मेघना संग मनाया नेशनल पॉपकॉर्न डे
  • 4/7
इस खास मौके पर दीपिका पादुकोण के साथ मेघना गुलजार भी थीं. मालूम हो कि मेघना ने ही छपाक का निर्देशन किया है.
चर्चा में दीपिका पादुकोण का रेट्रो लुक, मेघना संग मनाया नेशनल पॉपकॉर्न डे
  • 5/7
दीपिका की फिल्म छपाक एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की असली कहानी पर आधारित है. फिल्म में दीपिका ने उनका किरदार निभाया है.
चर्चा में दीपिका पादुकोण का रेट्रो लुक, मेघना संग मनाया नेशनल पॉपकॉर्न डे
  • 6/7
हालांकि फिल्म में किरदार को मालती अग्रवाल नाम दिया गया है और उनके साथ विक्रांत मेसी ने सहायक भूमिका निभाई है.
चर्चा में दीपिका पादुकोण का रेट्रो लुक, मेघना संग मनाया नेशनल पॉपकॉर्न डे
  • 7/7
(Image Credit: Yogen Shah)
Advertisement
Advertisement