scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

Children's day: जब फिल्मी पर्दे पर हीरो बने बच्चे, बॉक्स ऑफिस पर हुआ धमाल

Children's day: जब फिल्मी पर्दे पर हीरो बने बच्चे, बॉक्स ऑफिस पर हुआ धमाल
  • 1/9
बॉलीवुड फिल्मों में अक्सर कोई एक्टर या एक्ट्रेस ही फिल्म के हीरो होते हैं. लेकिन कई बार बच्चों ने भी फिल्मी पर्दे पर हीरो का किरदार निभाया है. पर्दे पर बच्चों की नेचुरल एक्ट‍िंग देखते ही बनती है. ये हैं बॉलीवुड की कुछ चुनिंदा फिल्में जिसमें बाल कलाकारों ने अभिनय का पैमाना ही बदल दिया. इनमें कुछ ऐसी भी फिल्में हैं जिन्हें दर्शकों ने सराहा और कमाई के मामले में भी इन फिल्मों का बोलबाला रहा.

Children's day: जब फिल्मी पर्दे पर हीरो बने बच्चे, बॉक्स ऑफिस पर हुआ धमाल
  • 2/9
मकड़ी-
टीवी एक्ट्रेस श्वेता बासु ने इस फिल्म में लीड रोल निभाया था. विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बनीं यह फिल्म बच्चों के एक ग्रुप की कहानी है जिनकी बॉल एक भूतहा बंगले के अंदर चली जाती है.

Children's day: जब फिल्मी पर्दे पर हीरो बने बच्चे, बॉक्स ऑफिस पर हुआ धमाल
  • 3/9
तारे जमीन पर-
आमिर खान के निर्देशन में बनीं फिल्म तारे जमीन पर एक शानदार फिल्म है. फिल्म में दरशील सफारी ने ऐसे बच्चे का किरदार निभाया जिसे ड‍िस्लेकसिया है. उन्होंने इस किरदार को परफेक्शन के साथ पर्दे पर उतारा है.
Advertisement
Children's day: जब फिल्मी पर्दे पर हीरो बने बच्चे, बॉक्स ऑफिस पर हुआ धमाल
  • 4/9
चिल्लर पार्टी
नितेश तिवारी-विकास बहल निर्देशित फिल्म चिल्लर पार्टी के सभी लीड कैरेक्टर्स बच्चे ही हैं.
Children's day: जब फिल्मी पर्दे पर हीरो बने बच्चे, बॉक्स ऑफिस पर हुआ धमाल
  • 5/9
भूतनाथ
फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ अमन सिद्दीकी लीड रोल में हैं. अमन ने फिल्म में बंकू नाम के बच्चे का किरदार निभाया है जिसकी दोस्ती भूत अमिताभ से हो जाती है.

Children's day: जब फिल्मी पर्दे पर हीरो बने बच्चे, बॉक्स ऑफिस पर हुआ धमाल
  • 6/9
चेन कुली की मेन कुली-
फिल्म में जैन खान ने मुख्य भूमिका निभाई थी. यह कहानी एक गरीब अनाथ बच्चे की है जो एक परिवार की तलाश में है. इसके अलावा उसे क्रिकेट का भी बहुत शौक है. एक दिन अचानक एक जादुई क्रिकेट उसके हाथ लगने से उसकी जिंदगी ही बदल जाती है. 
Children's day: जब फिल्मी पर्दे पर हीरो बने बच्चे, बॉक्स ऑफिस पर हुआ धमाल
  • 7/9
बम बम बोले-
फिल्म में दरशील सफारी और जियाह वस्तानी मुख्य भूमिका में हैं. यह कहानी दो बच्चों की है जिनके पिता को काम से निकाल दिया जाता है और जिस पर आतंकवादी होने का शक है. ऐसे हालात में दोनों बच्चे स्कूल कैसे जाते हैं और क्या परेशानियां होती है, कहानी इसके इर्द-गिर्द घूमती है.
Children's day: जब फिल्मी पर्दे पर हीरो बने बच्चे, बॉक्स ऑफिस पर हुआ धमाल
  • 8/9
स्टैनली का डब्बा
फिल्म में 9 साल का स्टैनली अपने लंच बॉक्स के लिए संघर्ष करता नजर आता है. पार्थो गुप्ते द्वारा निभाए इस स्टैनली के रोल को लोगों ने बहुत पसंद किया.

Children's day: जब फिल्मी पर्दे पर हीरो बने बच्चे, बॉक्स ऑफिस पर हुआ धमाल
  • 9/9
मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर-
इस फिल्म में बाल कलाकार ओम कनौजिया ने मुख्य भूमिका निभाई है. 
Advertisement
Advertisement
Advertisement